ETV Bharat / city

स्वदेशी ऐप कू पर सीएम योगी नंबर वन, 51 लाख से ज्यादा फॉलोवर की संख्या - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वदेशी की वकालत करते हैं तो खुद स्वदेशी को अपनाते भी हैं. स्वदेशी ऐप कू (swadeshi app ku) पर वो प्रतिदिन औसतन 6 पोस्ट करते हैं. यहां की उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि करीब 51 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उन्होंने इस ऐप पर 9 फरवरी 2021 को शुरुआत की थी, तब से अब तक वो यहां 3 हजार से ज्यादा पोस्ट कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 7:35 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) जिस तरह मिशन मोड में काम करते हैं वो कई लोगों के लिए मिसाल है. उनकी यह सक्रियता उन्हें समाचारों के केंद्र में बनाए रखती है. उनकी सक्रियता सिर्फ ग्राउंड जीरो तक सीमित नहीं है बल्कि वर्चुअल दुनिया (सोशल मीडिया) के जरिए भी वो अपने प्रदेश की जनता से संवाद बनाए रखते हैं.

उनकी इसी सक्रियता का नतीजा है कि अब वो उन गिने-चुने राजनेताओं में शामिल हैं, जिनका सोशल मीडिया पर राज चलता है. योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में पीछे छोड़ा है. वहीं, स्वदेशी ऐप कू (swadeshi app ku) पर तो योगी आदित्यनाथ का अकाउंट 51 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ शीर्ष पर है. सोशल मीडिया पर विपक्ष के लगभग सभी नेता लोकप्रियता के मामले में योगी आदित्यनाथ के आगे बौने नजर आते हैं. बड़े विपक्षी राजनेता ही नहीं, गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और यहां तक कि विदेशी नेता भी मुख्यमंत्री योगी के आगे बौने नजर आने लगे हैं. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू समेत सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया पर जितने भी अकाउंट हैं, उन्हें फॉलो करने वाले सभी ऑर्गेनिक फॉलोअर हैं, यानी लोग खुद उन्हें फॉलो करते हैं. इसके लिए कोई पेड प्रमोशन नहीं किया जाता. यही नहीं उनकी सभी पोस्ट हिंदी में होती हैं और हिंदी भाषी क्षेत्रों में लोग भी इन पोस्ट पर मुख्यमंत्री से संवाद करते हैं.

स्वदेशी ऐप कू पर फॉलोवर की संख्या
स्वदेशी ऐप कू पर फॉलोवर की संख्या




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) स्वदेशी की वकालत करते हैं तो खुद स्वदेशी को अपनाते भी हैं. स्वदेशी ऐप कू पर वो प्रतिदिन औसतन 6 पोस्ट करते हैं. यहां की उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि करीब 51 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उन्होंने इस ऐप पर 9 फरवरी 2021 को शुरुआत की थी, तब से अब तक वो यहां 3 हजार से ज्यादा पोस्ट कर चुके हैं. 28 राज्य ऐसे हैं, जहां कम से कम योगी को 10 लोग अवश्य फॉलो करते हैं. वहीं 70 से ज्यादा देश हैं, जहां कम से कम 10 लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को कू पर फॉलो करते हैं. लोकप्रियता की बात करें तो कोई भी नेता या अभिनेता उनके आसपास तक नहीं है. वहीं इस ऐप पर सीएम ऑफिस यूपी के अकाउंट की लोकप्रियता भी कम नहीं है. इस अकाउंट के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट से प्रतिदिन औसतन 10 पोस्ट की जाती हैं. कू ऐप के सह संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण एवं मयंक बिदावतका ने मुख्यमंत्री को 50 लाख का आंकड़ा पार करने वाले पहले अकाउंट होल्डर बनने पर बधाई दी है.


कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के दो अकाउंट सक्रिय हैं. पहला myogiadityanath के नाम से तो दूसरा myogioffice के नाम से. दोनों ही अकाउंट काफी लोकप्रिय हैं. इन दोनों के फॉलोअर्स की संख्या को न भी मिलाया जाए तो भी विपक्षी नेता उनके आसपास तक नहीं नजर आते हैं. वहीं दोनों अकाउंट के फॉलोवर्स की संख्या को मिला दिया जाए तो योगी आदित्यनाथ बहुत आगे निकल जाते हैं. इसी तरह गूगल ट्रेंड्स में कोई मुख्यमंत्री, राजनेता योगी को टक्कर देता नजर नहीं आ रहा.


इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं मुख्यमंत्री

ट्विटर
@myogiadityanath : 2.17 करोड़ फॉलोवर
@myogioffice: 77 लाख फॉलोवर

इंस्टाग्राम
myogi_adityanath: 37 लाख फॉलोवर

फेसबुक
Myogiadityanath: 72 लाख फॉलोवर

कू
@myogiadityanath: 51 लाख फॉलोवर


ट्विटर पर बहुत पीछे हैं विपक्षी मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार : 78 लाख
ममता बनर्जी : 70 लाख
अशोक गहलोत : 42 लाख
भूपेश बघेल : 7.87 लाख

यह भी पढ़ें : यूपी में फैक्ट्रियां अब बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में लगेंगी, कानपुर, आगरा और गोरखपुर से होगा आगाज

ट्विटर पर विपक्षी नेता भी काफी पीछे
राहुल गांधी : 2.14 करोड़
प्रियंका गांधी : 50 लाख
अखिलेश यादव : 1.72 करोड़
शरद पवार : 26 लाख

ट्विटर पर विदेशी नेता भी नहीं आसपास
इमरान खान (पूर्व पाकिस्तानी पीएम) : 1.77 करोड़
बोरिस जॉनसन (पूर्व ब्रिटिश पीएम) : 46 लाख
इमैनुएल मैक्रो (फ्रांस राष्ट्रपति) : 86 लाख
जस्टिन ट्रूडो (कनाडा पीएम) : 62 लाख

यह भी पढ़ें : आरक्षण बदलने की दशा में भाजपा परिवार के लोगों को इस बार नहीं देगी टिकट

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) जिस तरह मिशन मोड में काम करते हैं वो कई लोगों के लिए मिसाल है. उनकी यह सक्रियता उन्हें समाचारों के केंद्र में बनाए रखती है. उनकी सक्रियता सिर्फ ग्राउंड जीरो तक सीमित नहीं है बल्कि वर्चुअल दुनिया (सोशल मीडिया) के जरिए भी वो अपने प्रदेश की जनता से संवाद बनाए रखते हैं.

उनकी इसी सक्रियता का नतीजा है कि अब वो उन गिने-चुने राजनेताओं में शामिल हैं, जिनका सोशल मीडिया पर राज चलता है. योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में पीछे छोड़ा है. वहीं, स्वदेशी ऐप कू (swadeshi app ku) पर तो योगी आदित्यनाथ का अकाउंट 51 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ शीर्ष पर है. सोशल मीडिया पर विपक्ष के लगभग सभी नेता लोकप्रियता के मामले में योगी आदित्यनाथ के आगे बौने नजर आते हैं. बड़े विपक्षी राजनेता ही नहीं, गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और यहां तक कि विदेशी नेता भी मुख्यमंत्री योगी के आगे बौने नजर आने लगे हैं. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू समेत सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया पर जितने भी अकाउंट हैं, उन्हें फॉलो करने वाले सभी ऑर्गेनिक फॉलोअर हैं, यानी लोग खुद उन्हें फॉलो करते हैं. इसके लिए कोई पेड प्रमोशन नहीं किया जाता. यही नहीं उनकी सभी पोस्ट हिंदी में होती हैं और हिंदी भाषी क्षेत्रों में लोग भी इन पोस्ट पर मुख्यमंत्री से संवाद करते हैं.

स्वदेशी ऐप कू पर फॉलोवर की संख्या
स्वदेशी ऐप कू पर फॉलोवर की संख्या




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) स्वदेशी की वकालत करते हैं तो खुद स्वदेशी को अपनाते भी हैं. स्वदेशी ऐप कू पर वो प्रतिदिन औसतन 6 पोस्ट करते हैं. यहां की उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि करीब 51 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उन्होंने इस ऐप पर 9 फरवरी 2021 को शुरुआत की थी, तब से अब तक वो यहां 3 हजार से ज्यादा पोस्ट कर चुके हैं. 28 राज्य ऐसे हैं, जहां कम से कम योगी को 10 लोग अवश्य फॉलो करते हैं. वहीं 70 से ज्यादा देश हैं, जहां कम से कम 10 लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को कू पर फॉलो करते हैं. लोकप्रियता की बात करें तो कोई भी नेता या अभिनेता उनके आसपास तक नहीं है. वहीं इस ऐप पर सीएम ऑफिस यूपी के अकाउंट की लोकप्रियता भी कम नहीं है. इस अकाउंट के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट से प्रतिदिन औसतन 10 पोस्ट की जाती हैं. कू ऐप के सह संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण एवं मयंक बिदावतका ने मुख्यमंत्री को 50 लाख का आंकड़ा पार करने वाले पहले अकाउंट होल्डर बनने पर बधाई दी है.


कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के दो अकाउंट सक्रिय हैं. पहला myogiadityanath के नाम से तो दूसरा myogioffice के नाम से. दोनों ही अकाउंट काफी लोकप्रिय हैं. इन दोनों के फॉलोअर्स की संख्या को न भी मिलाया जाए तो भी विपक्षी नेता उनके आसपास तक नहीं नजर आते हैं. वहीं दोनों अकाउंट के फॉलोवर्स की संख्या को मिला दिया जाए तो योगी आदित्यनाथ बहुत आगे निकल जाते हैं. इसी तरह गूगल ट्रेंड्स में कोई मुख्यमंत्री, राजनेता योगी को टक्कर देता नजर नहीं आ रहा.


इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं मुख्यमंत्री

ट्विटर
@myogiadityanath : 2.17 करोड़ फॉलोवर
@myogioffice: 77 लाख फॉलोवर

इंस्टाग्राम
myogi_adityanath: 37 लाख फॉलोवर

फेसबुक
Myogiadityanath: 72 लाख फॉलोवर

कू
@myogiadityanath: 51 लाख फॉलोवर


ट्विटर पर बहुत पीछे हैं विपक्षी मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार : 78 लाख
ममता बनर्जी : 70 लाख
अशोक गहलोत : 42 लाख
भूपेश बघेल : 7.87 लाख

यह भी पढ़ें : यूपी में फैक्ट्रियां अब बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में लगेंगी, कानपुर, आगरा और गोरखपुर से होगा आगाज

ट्विटर पर विपक्षी नेता भी काफी पीछे
राहुल गांधी : 2.14 करोड़
प्रियंका गांधी : 50 लाख
अखिलेश यादव : 1.72 करोड़
शरद पवार : 26 लाख

ट्विटर पर विदेशी नेता भी नहीं आसपास
इमरान खान (पूर्व पाकिस्तानी पीएम) : 1.77 करोड़
बोरिस जॉनसन (पूर्व ब्रिटिश पीएम) : 46 लाख
इमैनुएल मैक्रो (फ्रांस राष्ट्रपति) : 86 लाख
जस्टिन ट्रूडो (कनाडा पीएम) : 62 लाख

यह भी पढ़ें : आरक्षण बदलने की दशा में भाजपा परिवार के लोगों को इस बार नहीं देगी टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.