लखनऊ: प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए नामांकन पत्र आज दाखिल किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 9 जुलाई को होनी है और मतदान 10 जुलाई को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव और मतगणना कराई जाएगी. इसके बाद 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के पद पर निर्वाचित प्रत्याशी का शपथ ग्रहण कराया जाएगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था और पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी कराए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं. आयोग ने अधिकारियों से कहा है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है तो उसकी तत्काल सूचना निर्वाचन आयोग को दी जाए.
ये भी पढ़ें- यूपी से 7 मंत्री बनाकर नरेंद्र मोदी ने कई निशाने साध लिए, विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर
समितियों का होगा गठन
शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की पहली बैठक होगी एवं समितियों का भी गठन कराया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव पास कराने का काम किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर काम तेजी से कराया जा सके.