लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक की लहर है. हर तरफ उनके चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली देकर याद कर रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ स्थिति समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर मुलायम सिंह यादव को पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित सपा के कई नेता मौजूद रहे.
रोते बिखलते सपा नेता ने की मीडिया से बात
समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के नेता व लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे राम सिंह राणा ने शोक जताया है. समाजवादी पार्टी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद वह रोते बिखलते दिखाई दिए. भीगी आंखों से उन्होंने कहा कि नेताजी ने हम सबको सिखाया है. उनके जैसा कोई नेता नहीं है.
फूट-फूटकर रोए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह घोप
मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप फूट-फूटकर रोए. उन्होंने कहा कि हमने अपना अभिभावक खो दिया है. गोप ने कहा कि हमारे अभिभावक, गरीबों, किसानों और अल्पसंख्यकों के मसीहा, मजलूमों, बेसहारा लोगों की आवाज, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव जी हम सबको छोड़कर चले गए हैं. नेता जी के न रहने पर देश व प्रदेश का बड़ा नुकसान हुआ है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि नेता जी संघर्ष के लिए जाने जाते थे. आज हमने अपना अभिभावक खो दिया है, नेता जी ने हमको विधायक बनाया, मंत्री बनाया, हमें जमीन से उठाकर सम्मान दिया. अब दूसरा नेता मुलायम सिंह जैसा पैदा नहीं होगा. यह बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति है. नेता जी छात्र राजनीति से निकले युवाओं को बहुत ज्यादा तवज्जो देते थे. हम ईश्वर से नेता जी की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं और समाजवादी परिवार को सदमा बर्दाश्त करने की ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करें. नेता जी हमेशा अमर रहेंगे.
मैनपुरी : सबके सहेते नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर मैनपुरी में शोक की लहर है. उनके निधन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता रोने बिलखते लगे. सभी ने भीगी आंखों से नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह के खिलाफ बीजेपी से ताल ठोकने वाले प्रेम सिंह शाक्य ने सपा कार्यालय पहुंचकर नेता जी को श्रद्धांजलि दी.