लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी के कुकरैल वन क्षेत्र में पौधा लगाकर 'मिशन 25 करोड़ पौधरोपण' अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने कुकरैल वन क्षेत्र में ब्रह्मा, विष्णु, महेश के स्वरुप वाले हरिशंकरी के 3 पौधों (पीपल, बरगद, पाकड़) का रोपण किया. मान्यता है कि हरिशंकरी के अंतर्गत आने वाले 3 पौधे बरगद, पीपल और पाकड़ को ब्रह्मा, विष्णु, महेश का स्वरूप माना जाता है. इस दौरान उनके साथ वन मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा भी मौजदू रहे.
सीएम योगी ने कुकरैल वन क्षेत्र में पौधरोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत की. आज पूरे प्रदेश में शाम 6 बजे तक 25 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में पौधरोपण किया जा रहा है. सुबह से तकरीबन 5 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं.
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि वन विभाग की 1760 नर्सरियों में करीब 44.27 करोड़ पौधे रोपने के लिए तैयार किए गए हैं. इस बार के पौधरोपण में सहजन समेत 36 अन्य विशेष प्रजातियों के पौधे को शामिल किया गया है ताकि लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिल सके. इस साल भी वन विभाग ही अन्य सभी विभागों को पोधरोपण के लिए नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा. पौधरोपण का कार्य सुबह 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक चलेगा.
पौधरोपण अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिले में अलग-अलग प्रजातियों के पौधों की स्मृति वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका और हरिशंकरी लगाने की तैयारी की गई है. पंजीकृत 2.48 करोड़ किसानो में प्रति किसान 10 पौधे दिए जाएंगे. ये किसान अपनी भूमि के अलावा गांवों के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उन पौधों को रोपेंगे. गंगा के सहायक नदियों के तटों पर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में 3000 से अधिक स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के 2.20 करोड़ से अधिक पौधे रोपे जाएंगे.
प्रदेश में एक दिन में एक साथ 25 करोड़ पौधे रोपने के महाअभियान के तहत रोपे जाने वाले हरेक पौधे की जियो टैगिंग होगी, ताकि उसकी स्थिति की जानकारी सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ वन विभाग को रहे.
उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड 6800000 पौधे लगाए गए हैं. प्रदेश भर में वृक्षारोपण के साथ जियो टैगिंग का काम भी जारी है. इसके साथ ही वन विभाग के मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल सेंटर में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लगाए जाने वाले पौधों की लाइव फीडिंग भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: राजीव गर्ग बोले, पौधे रोपने की दर्ज होगी लाइव फीडिंग