लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपना अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में कई बड़े एलान किए गए. जहां किसानों को सालाना ₹6000 के भुगतान का वादा किया गया, वहीं दूसरी ओर टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है.
आयकर में छूट मिलने से मध्य वर्गीय परिवार को राहत पहुंचेगी. बजट पेश करने दौरान बार-बार यह दोहराया गया कि पिछले 4 सालों में महंगाई में कमी आई है. इसे लेकर महिलाओं ने भी सकारात्मक सहमति जताई और बताया कि इस सरकार में उनके दैनिक खर्चों में अच्छी खासी कटौती हुई है, जिससे वह खुश है. हालांकि इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नया कोई प्रावधान नहीं लाया गया है.