लखनऊ: ईटीवी भारत ने लखनऊ शहर में नाली की सफाई के नाम पर हो रही गड़बड़ी के प्रकरण को प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने जल्द से जल्द शहर के सभी नालों की सफाई कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरूवार को नगर निगम कार्यालय में मानसून से पहले नाली-नाला सफाई की समीक्षा बैठक की. इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को चेताया कि नाला सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जलभराव होने पर ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा. साथ ही सम्बंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी.
सात दिन में दोबारा साफ करें सभी नाले : गुरूवार को महापौर ने सभी नगर अभियन्ताओं और मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया. इस दौरान महापौर ने कहा कि सभी नालों पर दोबारा सफाई कराई जाए. कोई भी नाला छूटना नहीं चाहिए. महापौर ने निर्देशित किया कि यदि आरआर विभाग और स्वास्थ्य विभाग के नालों की सफाई नहीं हुई है तो उसकी शिकायत नगर अभियन्ता करेंगे. साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सफाई सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए प्रत्येक जोन में नगर अभियन्ताओं की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी. जिसमें सम्बंधित जोन के नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ आरआर विभाग के सुपरवाइजर भी शामिल होंगे.
बाढ़ पम्पिंग स्टेशन पर एडवांस में रहेगा डीजल : महापौर ने नगर अभियंता जोन 7 को निर्देशित किया कि सभी बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों पर डीजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए. एडवांस में ही पम्पिंग स्टेशन पर डीजल उपलब्ध रहना चाहिए. सभी पम्पों को पहले से ही चलाकर देखा जाये. जिससे बारिश के समय पम्पों पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.
रात में उठवाएं सिल्ट : नगर अभियन्ताओं ने महापौर को बताया कि सकरे रास्तों में दिन में सिल्ट उठाने में परेशानी आ रही है. बाजारों में गाड़ियां नहीं जा पा रही हैं. जिस पर महापौर ने अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह को रात में सिल्ट उठान के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने प्रत्येक ज़ोन में रात में ही सिल्ट उठान के निर्देश दिये.
कार्रवाई करने के दिये निर्देश : शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के आस-पास हैदर कैनाल नाले की सफाई पर महापौर ने नाराजगी जताई. मुख्य अभियंता राम नगीना त्रिपाठी ने बताया कि हैदर कैनाल पर कई मशीनें लगी हैं, लेकिन वहां पर घोसी लगातार नाले में ही गोबर डाल रहे हैं. जिसको निकलवाया जा रहा है. महापौर ने कहा कि गोबर डालने वालों पर कार्रवाई की जाए और चालान काटा जाए. उन्होंने बताया कि कोर्ट से स्टे होने के वजह से इनको हटाया नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें : यूपी में रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद बिजली संकट से कराह रहे गांव और शहर
महापौर ने सभी पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि प्रतिदिन अपने वार्डों में निरीक्षण करें. जहां सफाई न हुई हो वहां सफाई करायें या मुझसे शिकायत करें. बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय, पंकज सिंह, यमुनाधर चौहान, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, राम नगीना त्रिपाठी समेत जोन के नगर अभियंता और अवर अभियंता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप