लखनऊ: शनिवार को पड़े घने कोहरे का असर विमान सेवाओं पर बुरी तरह पड़ा है. इसकी वजह से पूरे दिन विमान सेवाओं का संचालन प्रभावित रहा. कम विजिबिलिटी के कारण अधिकतर उड़ाने घंटों विलंब रही. इसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लखनऊ मौसम खराब होने के कारण राजधानी लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और पटना आदि स्थानों पर शनिवार को घने कोहरे के साथ ही धुंध छाई रही. जिसकी वजह से सुबह आठ बजकर दस मिनट पर लखनऊ से पटना जाने वाली इंडिगो की उड़ान करीब 2 घंटे बाद 10:20 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हो सकी.
कई उड़ानें हुई प्रभावित
दोपहर 2:25 बजे दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान करीब 2 घंटे देरी से 4:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंची. बेंगलुरु से अपराह्न 2:35 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब 1 घंटे विलंब रही, जबकि दिल्ली से अपराह्न 2:40 बजे लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान शाम 5:00 बजे पहुंच सकी.
इसे भी पढ़ें- बलिया: दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-कोलकाता रूट पर रेल में होगी 'नो वेटिंग'
मुंबई से 3:40 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने वाली इंडिगो की उड़ान शाम करीब 5:00 बजे पहुंच सकी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पटना और कोलकाता से आने वाली उड़ानें विलंब होने कारण चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से वापस जाने वाली उड़ानें भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से उड़ान भर सकीं.