ETV Bharat / city

Lucknow University: छात्रों ने उठाई PG प्रवेश परीक्षा का सिलेबस जारी करने की मांग - छात्रों ने उठाई PG प्रवेश परीक्षा का सिलेबस जारी करने की मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर से शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है, लेकिन अब प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को लेकर घमासान मचा हुआ है.

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:33 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर से शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है, लेकिन अब प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को लेकर घमासान मचा हुआ है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक विश्वविद्यालय की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है कि कहां से प्रवेश परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बकायदा मांग उठाई जाने लगी है. एनएसयूआई की तरफ से ट्वीट करके जल्द से जल्द सिलेबस के संबंध में विश्वविद्यालय की तरफ से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई. उधर, सोशल मीडिया पर भी इस मांग के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से स्थिति को स्पष्ट किया. विश्वविद्यालय के प्रवेश संबंध में प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि पीजी प्रवेश परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी स्तर पर पढ़ाई गए संबंधित विषय के पूरे सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे, उसके हिसाब से ही छात्र अपनी तैयारी करें.

4200 सीट के 24 हजार दावेदार

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक की करीब 4,200 सीटें हैं. इसमें प्रवेश के लिए करीब 24,000 अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन किए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (PGET) का अनंतिम (tentative)कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा 6 सितम्बर 2021 से आफलाइन सम्पन्न कराई जाएगी.

ट्वीट.
ट्वीट.
यह है परीक्षा पैटर्न

प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.

प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

20 सितंबर से काउंसलिंग संभावित

परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर तक कराया जाएगा. दाखिले के लिए करीब 1 सप्ताह के बाद यानी 20 सितंबर से काउंसलिंग शुरू करने की. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 14 ऐसे पाठ्यक्रम है जिनमें दाखिले के लिए सीट के सापेक्ष कम आवेदन आए हैं. ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में बिना प्रवेश परीक्षा के ही दाखिले लिए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं- UPCATET Result 2021: यूपी कैटेट का रिजल्ट जारी, पीलीभीत के मुनीर अनवर ने किया टॉप

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर से शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है, लेकिन अब प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को लेकर घमासान मचा हुआ है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक विश्वविद्यालय की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है कि कहां से प्रवेश परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बकायदा मांग उठाई जाने लगी है. एनएसयूआई की तरफ से ट्वीट करके जल्द से जल्द सिलेबस के संबंध में विश्वविद्यालय की तरफ से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई. उधर, सोशल मीडिया पर भी इस मांग के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से स्थिति को स्पष्ट किया. विश्वविद्यालय के प्रवेश संबंध में प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि पीजी प्रवेश परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी स्तर पर पढ़ाई गए संबंधित विषय के पूरे सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे, उसके हिसाब से ही छात्र अपनी तैयारी करें.

4200 सीट के 24 हजार दावेदार

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक की करीब 4,200 सीटें हैं. इसमें प्रवेश के लिए करीब 24,000 अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन किए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (PGET) का अनंतिम (tentative)कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा 6 सितम्बर 2021 से आफलाइन सम्पन्न कराई जाएगी.

ट्वीट.
ट्वीट.
यह है परीक्षा पैटर्न

प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.

प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

20 सितंबर से काउंसलिंग संभावित

परास्नातक की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर तक कराया जाएगा. दाखिले के लिए करीब 1 सप्ताह के बाद यानी 20 सितंबर से काउंसलिंग शुरू करने की. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 14 ऐसे पाठ्यक्रम है जिनमें दाखिले के लिए सीट के सापेक्ष कम आवेदन आए हैं. ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में बिना प्रवेश परीक्षा के ही दाखिले लिए जाएंगे.

इसे भी पढे़ं- UPCATET Result 2021: यूपी कैटेट का रिजल्ट जारी, पीलीभीत के मुनीर अनवर ने किया टॉप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.