लखनऊ : राजधानी पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को धर दबोचा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूवार को पुलिस टीम और सर्विलांस टीम ने भुईनदेवी तिराहे के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
जानकीपुरम पुलिस ने क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे आरोपियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार किये गये आरोपी लूट, टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जिसको लेकर लखनऊ पुलिस क्राइम टीम और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया गया है. गिरफ्तार किए आरोपी सीतापुर जिले के रहने वाले हैं जो लखनऊ में आकर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जावेद, सलमान, तालिब, आदिल, सामीर, विशाल, जिसान बताया है.
जानकीपुरम थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि लगातार लूट और चोरी की घटनाएं हो रही थीं. घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय था. इसके पीछे पुलिस टीम लगाई गई थी. अथक प्रयास के बाद आज सफलता हाथ लगी है. घटनाओं को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से तीन ई रिक्शा, आठ ऑटो रिक्शा बैटरी, चार एंड्रॉयड फोन, 9000 रुपए नगद, एक देसी अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले, मिनी एनआरसी की तैयारी
डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह को क्राइम टीम, सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी और लूट का सामान भी आरोपियों के पास से बरामद हुआ है. घटना करने में असलहा भी बरामद किया गया है.