लखनऊ : विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार में 300 फ्लैटों के आवंटन खोलेगा. इन फ्लैटों की कीमत करीब 20 लाख रुपये होगी. यह फ्लैट सुलभ आवास योजना में होंगे. एलडीए यहां हुये अवैध कब्जे को खाली करवा रहा है. कब्जे खाली होने के बाद इनको लाॅटरी के माध्यम से बेचा जाएगा. गोमती नगर विस्तार में इतने सस्ते फ्लैट के इंतजार में लंबे समय से लोग थे.
लविप्रा के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अब इन आवासों का आवंटन नियमानुसार निरस्त करके लाॅटरी कराई जाएगी. जोन-1 के अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ये आवास खाली करवाए जा रहे हैं. आरडब्ल्यूए ने काॅलोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गई थी. उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी. इन टीमों ने गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-1, 4 व 6 में स्थित सुलभ आवासों का सर्वे किया गया, जिसमें प्रथम दृष्ट्या 150 से अधिक आवासों में अवैध कब्जे मिले थे. इस पर उपाध्यक्ष ने सुलभ आवास योजना में अभियान चलाकर आवासों को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिये थे.
अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में सर्वप्रथम गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में अभियान चलाकर 9 सुलभ आवास खाली कराये गए. इसके बाद सेक्टर-1 में अभियान चलाकर 54 फ्लैटों को खाली कराया गया. वहीं गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में चलाये गये अभियान के अंतर्गत 123 फ्लैटों का सत्यापन करते हुए कब्जा लेने की कार्रवाई की गई. इस तरह से प्राधिकरण द्वारा कुल 186 सुलभ आवासों को सफलतापूर्वक कब्जा मुक्त कराया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में 300 के करीब फ्लैट खाली कराए जाएंगे. जिनमें लॉटरी के माध्यम से नए सिरे से आवंटन होगा.
ये भी पढ़ें : लखनऊ: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सय्यद फैजी की शिया वक्फ बोर्ड से सदस्यता रद्द
लविप्रा के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इन खाली हुए आवासों में आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नए सिरे से लॉटरी होगी और लोगों को गोमती नगर में आवासीय सुविधा मिल सकेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप