ETV Bharat / city

Lucknow के डिग्री कॉलेजों ने बढ़ाई आवेदन की तिथि, जानिए कब तक भर सकते हैं फॉर्म - जय नारायण पीजी कॉलेज

लखनऊ डिग्री कॉलेजों ने स्नातक और परास्नातक के पाठ्यक्रमों में दाखिले की तिथि बढ़ाने का एलान किया है. इनमें अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज,नेशनल पीजी कॉलेज, केकेसी समेत कई बड़े डिग्री कॉलेज शामिल है.

etv bharat
कॉलेजों ने बढ़ाई आवेदन की तिथि
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 6:51 PM IST

लखनऊ: 12वीं के परिणामों में देरी के चलते राजधानी के डिग्री कॉलेजों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. वहीं कई कॉलेजों की तरफ से दाखिले की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. हालांकि कॉलेज पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर भी प्रवेश दे रहें हैं.

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेजः अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा 31 जुलाई से आवेदन तिथि को अब 7 अगस्त कर दी गई है. प्राचार्य प्रो. बीना राय ने बताया कि छात्र 7 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. इसके दो दिन बाद मेरिट जारी की जाएगी. रक्षाबंधन के अगले दिन से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.

शिया पीजी कॉलेजः शिया पीजी कॉलेज ने 15 अगस्त तक आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है. स्नातक और परास्नातक स्तर पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. शिया कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में अब 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य के नाम पर मांग रहा था रंगदारी, ऐसे लगा हाथ

नेशनल पीजी कॉलेजः नेशनल पीजी कॉलेज स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 2 अगस्त है. प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 1850 सीटों के लिए अब तक 9500 आवेदन आ चुके हैं. प्रवेश परीक्षा 6, 8 और 10 अगस्त को प्रस्तावित है.

कालीचरण पीजी कॉलेजः कालीचरण डिग्री कॉलेज ने सत्र 2022-23 स्नातक में प्रवेश के लिए प्रवेश अंक प्रतिशत जारी कर दिया है. डिग्री कॉलेज में 30 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है. प्राचार्य प्रो. चन्द्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि स्नातक की पहली सूची में सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 70 प्रतिशत या उससे अधिक वालों को पहली सूची में प्रवेश दिया जाएगा.

केकेसीः श्री जय नारायण पीजी कॉलेज (KKC) में अभी तक प्रवेश आवेदन की अन्तिम तिथि 5 अगस्त है. लेकिन कम से कम एक सप्ताह प्रवेश आवेदन की तिथि को विस्तारित किया जाएगा. प्राचार्य मीता साह ने कहा कि 12वीं के परिणाम देर से जारी हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: 12वीं के परिणामों में देरी के चलते राजधानी के डिग्री कॉलेजों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. वहीं कई कॉलेजों की तरफ से दाखिले की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. हालांकि कॉलेज पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर भी प्रवेश दे रहें हैं.

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेजः अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा 31 जुलाई से आवेदन तिथि को अब 7 अगस्त कर दी गई है. प्राचार्य प्रो. बीना राय ने बताया कि छात्र 7 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. इसके दो दिन बाद मेरिट जारी की जाएगी. रक्षाबंधन के अगले दिन से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.

शिया पीजी कॉलेजः शिया पीजी कॉलेज ने 15 अगस्त तक आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है. स्नातक और परास्नातक स्तर पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. शिया कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में अब 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य के नाम पर मांग रहा था रंगदारी, ऐसे लगा हाथ

नेशनल पीजी कॉलेजः नेशनल पीजी कॉलेज स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 2 अगस्त है. प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 1850 सीटों के लिए अब तक 9500 आवेदन आ चुके हैं. प्रवेश परीक्षा 6, 8 और 10 अगस्त को प्रस्तावित है.

कालीचरण पीजी कॉलेजः कालीचरण डिग्री कॉलेज ने सत्र 2022-23 स्नातक में प्रवेश के लिए प्रवेश अंक प्रतिशत जारी कर दिया है. डिग्री कॉलेज में 30 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है. प्राचार्य प्रो. चन्द्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि स्नातक की पहली सूची में सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 70 प्रतिशत या उससे अधिक वालों को पहली सूची में प्रवेश दिया जाएगा.

केकेसीः श्री जय नारायण पीजी कॉलेज (KKC) में अभी तक प्रवेश आवेदन की अन्तिम तिथि 5 अगस्त है. लेकिन कम से कम एक सप्ताह प्रवेश आवेदन की तिथि को विस्तारित किया जाएगा. प्राचार्य मीता साह ने कहा कि 12वीं के परिणाम देर से जारी हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.