लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शासन ने नोएडा मामले में फरार चल रहे (shrikant tyagi absconding in noida case) श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने की पैरवी करने वाले अफसरों की रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मांगने के बाद त्यागी की पैरवी करने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (lucknow CM office) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नोएडा मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने की पैरवी करने वाले संबंधित अधिकारियों की भी गोपनीय रिपोर्ट मांगी गई है. जिससे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें: बनारसी अंदाज में दिखे एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, पत्नी संग देखी गंगा आरती
नोएडा में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने (गाली गलौज) वाले श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं. नोएडा पुलिस की तरफ से श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) के निर्देश के बाद सुरक्षा की पैरवी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है. माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त है और जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जा सकती है.