लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी यानी एमएलसी लोकल बॉडी चुनाव कराए जाने की अधिसूचना चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जारी कर दी है. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 स्थानीय प्राधिकारी सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराया जाएगा. पहले चरण के चुनाव 3 मार्च और दूसरे चरण का चुनाव 7 मार्च को कराया जाएगा. मतगणना 12 मार्च को कराने की अधिसूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की तरफ से जारी की गई है.
चुनाव आयोग ने 36 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी लोकल बॉडी के चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की है. 36 विधान परिषद के इन सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. ऐसी स्थिति में समय रहते चुनाव कराने को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है. 36 सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव 3 मार्च और दूसरे चरण का चुनाव 7 मार्च को कराया जाएगा, जबकि मतगणना 12 मार्च को होगी.
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक कटियार का टिकट कटने पर समर्थकों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश में पिछले साल पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थानीय प्राधिकारी के चुनाव कराए जाने की तैयारियां तेजी से चल रही थी, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर फैसला नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब जब विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है और चुनाव प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसी परिस्थितियों में स्थानीय प्राधिकारी चुनाव का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एमएलसी लोकल बॉडी के चुनाव में पंचायतों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि मतदान करते हैं. इनमें क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य स्थानीय प्राधिकारी के अंतर्गत विधान परिषद सदस्य का चुनाव करते हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
पहले कहा जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही इन चुनाव को कराकर इनमें कब्जा करने को लेकर कोशिश कर रही थी, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से तारीखें तय नहीं की गईं, अब जब विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है ऐसी स्थिति में यह चुनाव भी कराए जाएंगे. यह भी चर्चा थी कि विधानसभा चुनाव के बाद जब नई सरकार का गठन होगा. उसके बाद स्थानीय प्राधिकारी के चुनाव कराए जाएंगे लेकिन इन सब चर्चाओं पर विराम लगाते हुए चुनाव आयोग ने एमएलसी लोकल बॉडी चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी कर दी.
इन सीटों पर होगा चुनाव
मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी, रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी, बदायूं स्थानीय प्राधिकारी, पीलीभीत शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी, हरदोई स्थानीय प्राधिकारी, लखीमपुर खीरी स्थानीय प्राधिकारी, सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी, लखनऊ उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी, रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी, प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी, सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी, बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी, बहराइच स्थानीय प्राधिकारी, आजमगढ़ मऊ स्थानीय प्राधिकारी, गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी, जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी, वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी, मिर्जापुर सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी, इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी, बांदा हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी, झांसी जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी, कानपुर फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी, इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी, आगरा फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी, मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र में अलग अलग दो सदस्य निर्वाचित होंगे। अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकारी, बुलंदशहर स्थानीय प्राधिकारी, मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी, मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव प्रथम चरण में होंगे। वहीं दूसरे चरण के चुनाव के अंतर्गत गोंडा स्थानीय प्राधिकारी, फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी, बस्ती सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी, गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी, देवरिया स्थानीय प्राधिकारी व बलिया स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र का चुनाव दूसरे चरण के अंतर्गत संपन्न कराए जाएंगे.
पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू होगी. इसमें उम्मीदवार 11 फरवरी से अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 फरवरी निर्धारित की गई है, जबकि 3 मार्च को मतदान होगा. मतदान सुबह 8:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक होगा, जबकि दूसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी. नामांकन 17 फरवरी से शुरू होंगे. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के अंतिम तारीख 21 फरवरी निर्धारित की गई है. 7 मार्च को मतदान और दोनों चरणों की मतगणना 12 मार्च को होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप