ETV Bharat / city

एलडीए ने सुलभ आवास में चलाया अभियान, 9 आवास कब्जा मुक्त - आवास कब्जा मुक्त

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 स्थित सुलभ आवासों में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 9 आवासों को प्राधिकरण ने अपने कब्जे में लिया.

गोमती नगर विस्तार
गोमती नगर विस्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:56 PM IST

लखनऊ : गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 स्थित सुलभ आवासों में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध अध्यासियों को उनके सामान सहित बेदखल करते हुए 9 आवासों को अपने कब्जे में लिया. उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

जोन-1 के अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में रहने वाले आवंटियों की शिकायतों के समाधान के लिए समस्त रेजिडेट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ बैठक की गयी थी. इसमें सुलभ आवास योजना के आरडब्ल्यूए द्वारा काॅलोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गयी थी. उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी. इन टीमों ने गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-1, 4 व 6 में आवासों का सर्वे किया गया था. जिसमें प्रथम दृष्ट्या लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले थे. इस पर उपाध्यक्ष ने अभियान चलाकर आवासों को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिये थे.

गोमती नगर विस्तार
गोमती नगर विस्तार


अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-4 स्थित सुलभ आवासों में अभियान चलाया गया. इस क्रम में प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से फ्लैट संख्या- ए-1/12, ए-2/4, ए-3/31, ए-3/24, ए-3/32, ए-9/1, ए-9/24, ए-10/33 और ए-5/34 को खाली कराकर कब्जे में ले लिया गया. इस दौरान कुछ फ्लैटों में अवैध कब्जेदार निवास करते हुए मिले. जिन्हें उनके सामान समेत वहां से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि खाली कराये गए आवासों में प्राधिकरण द्वारा अपना ताला लगाते हुए नोटिस चस्पा की गई है. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई गई है.

ये भी पढ़ें : गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का फिर से शुरु होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

अवर अभियंता संजय भाटी ने बताया कि कार्रवाई के लिए गोमती नगर विस्तार थाने से पुलिस बल मांगा गया है. इस पर स्थानीय थाने ने 18 जुलाई के उपरांत पुलिस बल दिये जाने के लिए तिथि निर्धारित करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि थाने से पर्याप्त पुलिस बल मिलने के बाद जल्द ही गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-1 व 6 स्थित सुलभ आवासों में भी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 स्थित सुलभ आवासों में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध अध्यासियों को उनके सामान सहित बेदखल करते हुए 9 आवासों को अपने कब्जे में लिया. उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

जोन-1 के अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में रहने वाले आवंटियों की शिकायतों के समाधान के लिए समस्त रेजिडेट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ बैठक की गयी थी. इसमें सुलभ आवास योजना के आरडब्ल्यूए द्वारा काॅलोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गयी थी. उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी. इन टीमों ने गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-1, 4 व 6 में आवासों का सर्वे किया गया था. जिसमें प्रथम दृष्ट्या लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले थे. इस पर उपाध्यक्ष ने अभियान चलाकर आवासों को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिये थे.

गोमती नगर विस्तार
गोमती नगर विस्तार


अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-4 स्थित सुलभ आवासों में अभियान चलाया गया. इस क्रम में प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से फ्लैट संख्या- ए-1/12, ए-2/4, ए-3/31, ए-3/24, ए-3/32, ए-9/1, ए-9/24, ए-10/33 और ए-5/34 को खाली कराकर कब्जे में ले लिया गया. इस दौरान कुछ फ्लैटों में अवैध कब्जेदार निवास करते हुए मिले. जिन्हें उनके सामान समेत वहां से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि खाली कराये गए आवासों में प्राधिकरण द्वारा अपना ताला लगाते हुए नोटिस चस्पा की गई है. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई गई है.

ये भी पढ़ें : गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का फिर से शुरु होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

अवर अभियंता संजय भाटी ने बताया कि कार्रवाई के लिए गोमती नगर विस्तार थाने से पुलिस बल मांगा गया है. इस पर स्थानीय थाने ने 18 जुलाई के उपरांत पुलिस बल दिये जाने के लिए तिथि निर्धारित करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि थाने से पर्याप्त पुलिस बल मिलने के बाद जल्द ही गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-1 व 6 स्थित सुलभ आवासों में भी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.