ETV Bharat / city

आशियाना का सपना होगा पूरा, जानिये राजधानी में इन योजनाओं में मिलेंगे प्लाॅट - ग्रीन कॉरिडोर

लविप्रा और आवास विकास परिषद दोनों ही अपनी योजनाओं में भूखंड आवंटित करेंगे. जिनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना में 300 प्लॉट, वहीं अवध विहार और वृंदावन योजना में प्लॉटों की संख्या चार सौ के करीब होगी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी में आशियाना का सपना देखने वालों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद दोनों ही अपनी योजनाओं में भूखंड आवंटित करेंगे. आवंटित किए जाने वाले भूखंडों की संख्या करीब 700 होगी. जिनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना में 300 प्लॉट होंगे. जबकि आवास विकास परिषद की अवध विहार और वृंदावन योजना में प्लॉटों की संख्या चार सौ के करीब होगी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एलडीए बसंत कुंज योजना (हरदोई रोड) में करीब 300 भूखंड की योजना लाएगा जो कि इस महीने आ सकती है. इस योजना में 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध होंगे. एक वर्ग मीटर की कीमत करीब ₹30,000 होगी. इस योजना में ग्रीन कॉरिडोर और मेट्रो नेटवर्क उपलब्ध होगा. जिससे यहां रहने वालों को भविष्य में एक बेहतर कॉलोनी की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि योजना में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. आवंटन के तत्काल बाद रजिस्ट्री और कब्जे की सुविधा भी मिल सकती है.

दूसरी ओर आवास विकास परिषद बहुत जल्द ही अपनी बोर्ड मीटिंग में प्लॉट आवंटित करेगा. वृंदावन और अवध विहार योजना रायबरेली व सुल्तानपुर रोड पर स्थित है. वहां पर भी प्लॉटों की स्कीम लाई जाएगी. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आयुक्त अजय कुमार चौहान ने बताया कि इन दोनों योजनाओं में करीब 400 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. इससे पहले भी इन तीनों योजनाओं में दोनों एजेंसियों ने जमकर भूखंड आवंटित किए हैं.

ये भी पढ़ें : पूर्व आईपीएस को घर में किया गया नजरबंद, कोर्ट की ली शरण

इनकी कीमत 21 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये के बीच होगी. अगले दो साल में कालोनियां पूर्ण रूप से विकसित नजर आएंगी. इन प्लाटों के पंजीकरण के लिए कुल कीमत का 10 फीसदी भुगतान करना होगा. प्लॉटों की संख्या से अधिक आवेदन होने की दशा में लॉटरी के जरिए भूखंड आवंटन होगा. भूखंड आवंटन में आरक्षण पद्धति भी लागू होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में आशियाना का सपना देखने वालों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद दोनों ही अपनी योजनाओं में भूखंड आवंटित करेंगे. आवंटित किए जाने वाले भूखंडों की संख्या करीब 700 होगी. जिनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना में 300 प्लॉट होंगे. जबकि आवास विकास परिषद की अवध विहार और वृंदावन योजना में प्लॉटों की संख्या चार सौ के करीब होगी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एलडीए बसंत कुंज योजना (हरदोई रोड) में करीब 300 भूखंड की योजना लाएगा जो कि इस महीने आ सकती है. इस योजना में 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध होंगे. एक वर्ग मीटर की कीमत करीब ₹30,000 होगी. इस योजना में ग्रीन कॉरिडोर और मेट्रो नेटवर्क उपलब्ध होगा. जिससे यहां रहने वालों को भविष्य में एक बेहतर कॉलोनी की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि योजना में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. आवंटन के तत्काल बाद रजिस्ट्री और कब्जे की सुविधा भी मिल सकती है.

दूसरी ओर आवास विकास परिषद बहुत जल्द ही अपनी बोर्ड मीटिंग में प्लॉट आवंटित करेगा. वृंदावन और अवध विहार योजना रायबरेली व सुल्तानपुर रोड पर स्थित है. वहां पर भी प्लॉटों की स्कीम लाई जाएगी. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के आयुक्त अजय कुमार चौहान ने बताया कि इन दोनों योजनाओं में करीब 400 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. इससे पहले भी इन तीनों योजनाओं में दोनों एजेंसियों ने जमकर भूखंड आवंटित किए हैं.

ये भी पढ़ें : पूर्व आईपीएस को घर में किया गया नजरबंद, कोर्ट की ली शरण

इनकी कीमत 21 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये के बीच होगी. अगले दो साल में कालोनियां पूर्ण रूप से विकसित नजर आएंगी. इन प्लाटों के पंजीकरण के लिए कुल कीमत का 10 फीसदी भुगतान करना होगा. प्लॉटों की संख्या से अधिक आवेदन होने की दशा में लॉटरी के जरिए भूखंड आवंटन होगा. भूखंड आवंटन में आरक्षण पद्धति भी लागू होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.