लखनऊ: जनपद में सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ का बुधवार को पांचवें दिन भी मुख्यालय पर धरना जारी है. आंदोलित अभियंताओं का आरोप है कि विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है. इस वजह से उन लोगों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है.
- सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अपने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं.
- इंजीनियरों का कहना है कि भ्रष्टाचार की वजह से उनके संघ के साथियों पर वरिष्ठ इंजीनियरों की ओर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
जांच के नाम पर शोषण
- संघ के सचिव ने बताया कि जांच के नाम पर सभी अवर अभियंताओं का आर्थिक शोषण भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.
- शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सेबी के साथ ही मंत्री स्तर तक की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
- सेवा संबंधी मामलों में जानबूझकर संघ के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है.
- पिछले महीने भी उन लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था.
- उसका अब तक शासन स्तर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
- ऐसे में विवश होकर सभी अवर अभियंता 12 सितंबर से धरने पर बैठे हैं.