लखनऊः इंडस्ट्री मिनिस्टर नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि हम वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनाॅमी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हर क्षेत्र में हम बेहतर काम कर रहे हैं. कानून व्यवस्था से लेकर सुशासन पर सरकार का पूरा फोकस है. उद्यमियों को परेशान न होना पड़े, इस दिशा में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. पीएम मोदी हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि सीएम योगी के नेतृत्व में नए उत्तर प्रदेश को बनाने के लिये हर दिशा में काम करते रहेंगे और निवेशकों को भी भरोसा देते हैं आपके हित में हम बेहतर काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम उद्योग जगत की सभी जानी मानी हस्तियों का स्वागत करते हैं. आप सबका उत्तर प्रदेश को बदलने में अभूतपूर्व योगदान है. ये 8 वर्ष अभूतपूर्व सफलता के रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान अमेठी और सैफई से नहीं, अयोध्या, मथुरा, काशी से होती है. उन्होंने कहा कि हम इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करके निवेशकों के साथ तालमेल बिठाकर काम कर रहे हैं. जिसके परिणाम स्वरूप आज हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 12 अंकों की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मंशानुरूप हम लगातार ऐसे ही आगे बढ़ेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप