ETV Bharat / city

होटल में युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद गला दबाकर हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा - युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

राजधानी में कैसरबाग में बीते 13 सितंबर को होटल जस्ट 9 इन के रूम में मिली युवती की गला दबाकर हत्या की गयी थी. ये खुलासा युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:49 PM IST

लखनऊ : राजधानी में कैसरबाग में बीते 13 सितंबर को होटल जस्ट 9 इन के रूम में मिली युवती की गला दबाकर हत्या की गयी थी. यही नहीं युवती की हत्या से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये गये थे. ये खुलासा युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में हुआ है.

युवती की हत्या के तीन दिनों बाद डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में सामने आया कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी, यही नहीं डॉक्टर के पैनल को युवती के शरीर से स्पर्म भी मिला है, यानी कि युवती की हत्या से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए थे. ये पोस्टमार्टम तब हुआ है जब युवती के परिवार वालों ने शव लेने से इंकार कर दिया था.



एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि युवती की 13 सितंबर को लाश मिलने के बाद शिनाख्त हुई थी और उसके सुल्तानपुर स्थित घरवालों को सूचित भी किया गया, लेकिन उन्होंने युवती से कोई भी रिश्ता ना होने के बात कही, जिसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जा सका है. दरअसल, 13 तारीख को सुबह कैसरबाग इलाके में स्थित होटल जस्ट 9 इन के कमरा नम्बर 924 में युवती का बाथरूम में अर्धनग्न शव मिला था.

होटल के मैनेजर बलराम ने बताया था कि युवती रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दोस्त नितिन द्विवेदी के साथ होटल आई थी. जिसके बाद नितिन की ही आईडी से कमरा नंबर 901 बुक किया गया था. दूसरे दिन सोमवार शाम को सुशील नामक एक और युवक आया. उसने बताया था कि युवती का भाई है और सुल्तानपुर का रहने वाला है. होटल के मैनेजर से सुशील ने कहा कि वह नितिन से युवती की शादी की बात करने आया है. मैनेजर ने उसे नंबर 924 अलॉट कर दिया. सोमवार रात युवती कमरा नंबर 901 से सुशील के कमरे 924 में चली गयी और रात भर वहीं रही थी.

यह भी पढ़ें : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

मंगलवार सुबह को नितिन द्विवेदी ने युवती को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. कई बार फोन करने पर सुशील ने फोन रिसीव किया. नितिन ने उससे युवती के बारे में पूछा. इस पर उसने बताया कि वह बाथरूम में है और उसने खुद को अंदर बंद कर रखा है. इस पर नितिन रूम नंबर 924 जा पहुंचा, जहां होटल स्टाफ व पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर घुसने पर बाथरूम में युवती का शव पड़ा मिला था, लेकिन वहां सुशील नहीं मिला.

यह भी पढ़ें : मथुरा में युवक की हत्या, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

लखनऊ : राजधानी में कैसरबाग में बीते 13 सितंबर को होटल जस्ट 9 इन के रूम में मिली युवती की गला दबाकर हत्या की गयी थी. यही नहीं युवती की हत्या से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये गये थे. ये खुलासा युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में हुआ है.

युवती की हत्या के तीन दिनों बाद डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में सामने आया कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी, यही नहीं डॉक्टर के पैनल को युवती के शरीर से स्पर्म भी मिला है, यानी कि युवती की हत्या से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए थे. ये पोस्टमार्टम तब हुआ है जब युवती के परिवार वालों ने शव लेने से इंकार कर दिया था.



एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि युवती की 13 सितंबर को लाश मिलने के बाद शिनाख्त हुई थी और उसके सुल्तानपुर स्थित घरवालों को सूचित भी किया गया, लेकिन उन्होंने युवती से कोई भी रिश्ता ना होने के बात कही, जिसके बाद ही पोस्टमार्टम कराया जा सका है. दरअसल, 13 तारीख को सुबह कैसरबाग इलाके में स्थित होटल जस्ट 9 इन के कमरा नम्बर 924 में युवती का बाथरूम में अर्धनग्न शव मिला था.

होटल के मैनेजर बलराम ने बताया था कि युवती रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दोस्त नितिन द्विवेदी के साथ होटल आई थी. जिसके बाद नितिन की ही आईडी से कमरा नंबर 901 बुक किया गया था. दूसरे दिन सोमवार शाम को सुशील नामक एक और युवक आया. उसने बताया था कि युवती का भाई है और सुल्तानपुर का रहने वाला है. होटल के मैनेजर से सुशील ने कहा कि वह नितिन से युवती की शादी की बात करने आया है. मैनेजर ने उसे नंबर 924 अलॉट कर दिया. सोमवार रात युवती कमरा नंबर 901 से सुशील के कमरे 924 में चली गयी और रात भर वहीं रही थी.

यह भी पढ़ें : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

मंगलवार सुबह को नितिन द्विवेदी ने युवती को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. कई बार फोन करने पर सुशील ने फोन रिसीव किया. नितिन ने उससे युवती के बारे में पूछा. इस पर उसने बताया कि वह बाथरूम में है और उसने खुद को अंदर बंद कर रखा है. इस पर नितिन रूम नंबर 924 जा पहुंचा, जहां होटल स्टाफ व पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर घुसने पर बाथरूम में युवती का शव पड़ा मिला था, लेकिन वहां सुशील नहीं मिला.

यह भी पढ़ें : मथुरा में युवक की हत्या, डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.