लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने कहा कि हमारी सरकार में कर वसूली के मामले में नए रिकाॅर्ड बनाए जा रहे हैं. 3100 करोड़ रुपये से अधिक की कर वसूली पिछले साल के मुकाबले की गई है. जिसमें पेट्रोलियम के जरिये वैट, आबकारी और जीएसटी में बंपर वसूली हुई है, जिससे राज्य के विकास में सहयोग मिलेगा. पिछले छह महीने में राज्य सरकार की ओर से उपलब्धियों को लेकर इस प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था.
यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की प्रेसवार्ता विधानसभा में गुरुवार को आयोजित की गई. उन्होंने प्रदेश सरकार के राजस्व मदों में बढ़ोतरी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कर-करेत्तर राजस्व वसूली मे भारी वृद्धि हुई है. प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व मदों में 3123.73 करोड़ की वृद्धि हुई है. 2022-23 के सितम्बर माह में कुल 14661.89 करोड़ राजस्व आया है. 2021-22 के सितम्बर माह में 11538.16 करोड़ ही आया था जो कि पिछले वर्ष की तुलना में सितम्बर माह का राजस्व 3123.73 करोड़ बढ़ा है.