ETV Bharat / city

भीषण गर्मी में केवल 25 मिनट मिल रहा पीने का पानी, घंटों लगानी पड़ रही लाइन - गंदा व बदबूदार पानी

राजधानी के ही फैजुल्लागंज क्षेत्र के नया पुरवा में लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों को दिन में दो बार 20 से 25 मिनट ही पानी मिल पा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

पानी की समस्या
पानी की समस्या
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:28 PM IST

लखनऊ : सरकार हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ पानी मुहैया कराने का वादा कर रही है. वहीं राजधानी के ही फैजुल्लागंज क्षेत्र के नया पुरवा में लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. दिन में दो बार 20 से 25 मिनट ही पानी मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक ने आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

नया पुरवा क्षेत्र में रहने वाली रोशन बानो ने बताया कि पिछले कई दिनों से 20 से 25 मिनट ही पानी की सप्लाई मिल रही है. उन्होंने बताया कि इन दिनों गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है. लोगों को थोड़ी दूर पर लगी पानी की टंकी से पानी भरने जाना पड़ता है. भीड़ के चलते घंटों लाइनों में लगे रहना पड़ता है. आये दिन झगड़े की स्थिति बन जाती है. कम से कम एक से डेढ़ घंटे पानी दिया जाए तभी लोगों की समस्या खत्म होगी.


क्षेत्रीय निवासी सोनू ने बताया कि कई दिनों से बालू वाला पानी आ रही है. नया पुरवा क्षेत्र में एक से डेढ़ हजार की आबादी है. पानी न आने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं क्षेत्रीय निवासी मुश्ताक ने बताया कि पानी आने का कोई समय नहीं है और जो आता भी है तो थोड़ी ही देर आता है. उन्होंने बताया कि अभी तो कुछ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं तो लोगों को ज्यादा समस्याएं नहीं हो रही हैं, लेकिन स्कूल खुलने के बाद अगर यही हालात रहे तो बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो जाएगा. पानी की समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय पार्षद से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें : 'फेसलेस' परीक्षा में 'चेहरा' ही दे रहा धोखा, लाइसेंस हासिल कर पाना अब सपना


वहीं इस मामले में जब क्षेत्रीय विधायक नीरज बोरा से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर क्षेत्र में कोई पानी की समस्या है तो समस्या को सुलझाया जाएगा. साथ ही अधिकारियों से बात करके क्षेत्र में पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : सरकार हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ पानी मुहैया कराने का वादा कर रही है. वहीं राजधानी के ही फैजुल्लागंज क्षेत्र के नया पुरवा में लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. दिन में दो बार 20 से 25 मिनट ही पानी मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक ने आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

नया पुरवा क्षेत्र में रहने वाली रोशन बानो ने बताया कि पिछले कई दिनों से 20 से 25 मिनट ही पानी की सप्लाई मिल रही है. उन्होंने बताया कि इन दिनों गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है. लोगों को थोड़ी दूर पर लगी पानी की टंकी से पानी भरने जाना पड़ता है. भीड़ के चलते घंटों लाइनों में लगे रहना पड़ता है. आये दिन झगड़े की स्थिति बन जाती है. कम से कम एक से डेढ़ घंटे पानी दिया जाए तभी लोगों की समस्या खत्म होगी.


क्षेत्रीय निवासी सोनू ने बताया कि कई दिनों से बालू वाला पानी आ रही है. नया पुरवा क्षेत्र में एक से डेढ़ हजार की आबादी है. पानी न आने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं क्षेत्रीय निवासी मुश्ताक ने बताया कि पानी आने का कोई समय नहीं है और जो आता भी है तो थोड़ी ही देर आता है. उन्होंने बताया कि अभी तो कुछ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं तो लोगों को ज्यादा समस्याएं नहीं हो रही हैं, लेकिन स्कूल खुलने के बाद अगर यही हालात रहे तो बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो जाएगा. पानी की समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय पार्षद से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें : 'फेसलेस' परीक्षा में 'चेहरा' ही दे रहा धोखा, लाइसेंस हासिल कर पाना अब सपना


वहीं इस मामले में जब क्षेत्रीय विधायक नीरज बोरा से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर क्षेत्र में कोई पानी की समस्या है तो समस्या को सुलझाया जाएगा. साथ ही अधिकारियों से बात करके क्षेत्र में पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.