ETV Bharat / city

कोरोना के 34 नए केस, नए वैरिएंट को लेकर बोले डीजी हेल्थ, घबराएं नहीं - कोरोना की दुसरी लहर

यूपी में कोरोना वायरस नियंत्रण में है. 24 घंटे में 34 नए केस मिले हैं. मुंबई में एक्सई और कप्पा वेरिएंट मिलने पर यूपी का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है.

etv bharat
कोरोना के 34 नए केस
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:54 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस नियंत्रण में है. 24 घंटे में 34 नए केस मिले हैं. वहीं, मुंबई में एक्सई और कप्पा वेरिएंट मिलने पर यूपी का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर घबराएं नहीं. वायरस से निपटने के पूरे इंतजाम हैं.

बुधवार को 24 घंटे में एक लाख 9 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें नए केस 34 ही पाए गए. 58 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 86 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः डेढ़ माह बाद कोरोना की संक्रमण दर नीचे लुढ़की, 925 नए केस मिले

इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट (gene sequencing test) शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट पाए गए हैं. अब 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी जो अब घटकर 0.02 फीसद पर आ गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस नियंत्रण में है. 24 घंटे में 34 नए केस मिले हैं. वहीं, मुंबई में एक्सई और कप्पा वेरिएंट मिलने पर यूपी का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर घबराएं नहीं. वायरस से निपटने के पूरे इंतजाम हैं.

बुधवार को 24 घंटे में एक लाख 9 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें नए केस 34 ही पाए गए. 58 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 86 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः डेढ़ माह बाद कोरोना की संक्रमण दर नीचे लुढ़की, 925 नए केस मिले

इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट (gene sequencing test) शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट पाए गए हैं. अब 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी जो अब घटकर 0.02 फीसद पर आ गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.