ETV Bharat / city

कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद डेंगू भी दे रहा लखनऊ में दस्तक - डेंगू भी दे रहा शहर में दस्तक

राजधानी में कोरोना और मंकीपॉक्स के बीच डेंगू के भी मामले आने शुरू हो गये हैं. फैजुल्लागंज की श्याम विहार काॅलोनी में रहने वाले एक किशोर में डूेंगू की पुष्टि हुई है. मामले को लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह का कहना है कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ : राजधानी में कोरोना और मंकीपॉक्स के बीच डेंगू के भी मामले आने शुरू हो गये हैं. फैजुल्लागंज की श्याम विहार काॅलोनी में रहने वाले एक किशोर में डूेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामले की पुष्टि कराई जायेगी. साथ ही इलाके में छिड़काव समेत अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी.


श्याम विहार काॅलोनी निवासी रेनू ने बताया कि 9 वर्षीय बेटे अक्षर यादव को कई दिनों से बुखार आ रहा था. डॉक्टर को दिखाया तो निजी लैब में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई. अभी भी उसको तेज बुखार बना हुआ है, साथ ही छोटे बेटे विवान को भी बुखार आ रहा है. उसका डेंगू टेस्ट कराया है. इलाके में कई घरों में लोगों को तेज बुखार की समस्या है. लोगों को डेंगू का खतरा लग रहा है. स्वास्थ्य विभाग से भी कोई देखने के लिए नहीं आया.

राजधानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव की समस्या हो रही है. जिसकी वजह से एक्सपर्ट भी डेंगू मच्छरों के पनपने की आशंका जता रहे हैं. क्योंकि जनवरी से अब तक राजधानी में डेंगू के 60 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 90 फीसदी के बारिश से पहले के हैं. वहीं, बारिश शुरू होने से डेंगू के मामले और बढ़ेंगे. जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंतित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'लल्लनटॉप' ने किया रोडवेज को साफ

मामले को लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह का कहना है कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसा मामला है तो उसको दिखाया जायेगा. इलाके में डेंगू के रोकथाम संबंधित कार्य कराया जायेगा. लोगों को चाहिए कि पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढककर रखने, कूलर को समय-समय पर साफ करें, पूरी बाह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी का उपयोग करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी में कोरोना और मंकीपॉक्स के बीच डेंगू के भी मामले आने शुरू हो गये हैं. फैजुल्लागंज की श्याम विहार काॅलोनी में रहने वाले एक किशोर में डूेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामले की पुष्टि कराई जायेगी. साथ ही इलाके में छिड़काव समेत अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी.


श्याम विहार काॅलोनी निवासी रेनू ने बताया कि 9 वर्षीय बेटे अक्षर यादव को कई दिनों से बुखार आ रहा था. डॉक्टर को दिखाया तो निजी लैब में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई. अभी भी उसको तेज बुखार बना हुआ है, साथ ही छोटे बेटे विवान को भी बुखार आ रहा है. उसका डेंगू टेस्ट कराया है. इलाके में कई घरों में लोगों को तेज बुखार की समस्या है. लोगों को डेंगू का खतरा लग रहा है. स्वास्थ्य विभाग से भी कोई देखने के लिए नहीं आया.

राजधानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव की समस्या हो रही है. जिसकी वजह से एक्सपर्ट भी डेंगू मच्छरों के पनपने की आशंका जता रहे हैं. क्योंकि जनवरी से अब तक राजधानी में डेंगू के 60 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 90 फीसदी के बारिश से पहले के हैं. वहीं, बारिश शुरू होने से डेंगू के मामले और बढ़ेंगे. जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंतित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'लल्लनटॉप' ने किया रोडवेज को साफ

मामले को लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह का कहना है कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसा मामला है तो उसको दिखाया जायेगा. इलाके में डेंगू के रोकथाम संबंधित कार्य कराया जायेगा. लोगों को चाहिए कि पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढककर रखने, कूलर को समय-समय पर साफ करें, पूरी बाह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी का उपयोग करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 9, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.