लखनऊ : कभी एक छोटे स्टेडियम के तौर पर शुरू किया गया एलडीए कोचिंग सेंटर (LDA Coaching Center) अब यूपी में क्रिकेट की बेहतरीन नर्सरी बन चुका है. विश्व विजेता अंडर 19 (world champion under 19) टीम के उपकप्तान अक्क्षदीप नाथ (Akshdeep Nath), शानदार स्पिनर जीशान अंसारी, मनोज रावत, हिमांशु असनोरा ने यहां से कोचिंग ली है. लड़कों की कोचिंग से शुरू हुआ या केंद्र अब लड़कियों को भी ट्रेनिंग दे रहा है.
करीब 20 साल पहले अलीगंज के सेक्टर जी में क्रिकेट स्टेडियम में एलडीए कोचिंग सेंटर (LDA Coaching Center) की शुरुआत की गई. सेंटर एक कोच और चंद लड़कों से शुरू हुआ. केंद्र अब बड़े कोचिंग सेंटर का रूप ले चुका है. सैकड़ों की संख्या में लड़के और लड़कियां यहां ट्रेनिंग ले रहे हैं. हेड कोच गोपाल सिंह ने बताया कि सेंटर में केवल एक हजार की मासिक फीस पर हम क्रिकेट सिखा रहे हैं. जिसमें हम ग्राउंड, बॉल और अलग विधा के कोच उपलब्ध करवाते हैं. हमने बहुत कम संसाधनों में काफी उपलब्धि हासिल की है.
भारत की विश्वकप विजेता अंडर-19 टीम में हमारे ट्रेनी अक्क्षदीप नाथ उप कप्तान रहे. वे रणजी टीम के कप्तान रहे. इसके अलावा अनेक नाम जो रणजी और बोर्ड की अलग-अलग ट्राॅफी में खेलते रहे हैं. अभी अनेक खिलाड़ियों में क्षमता है जो आगे बड़े स्तर पर खेलेंगे. उन्होंने बताया कि हम गरीब और प्रतिभावान खिलाड़ियों का हाथ नहीं छोड़ते हैं. जिससे उनको भी क्रिकेट की दुनिया में चमकने का अवसर मिल सके. उन्होंने बताया कि बच्चों की फिजिकल ट्रेनिंग को देखते हुए हमारे सेंटर में एक फिजियोथेरेपिस्ट की भी व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें : एलडीए के पूर्व सचिव की पत्नी का कॉम्प्लेक्स गिराए जाने पर रोक से हाईकोर्ट का इंकार
एलडीए कोचिंग सेंटर (LDA Coaching Center) के एक अन्य कोच मोहम्मद सुफियान ने बताया कि हम दोपहर दो बजे से ट्रेनिंग देना शुरू करते हैं. अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अलग-अलग ट्रेनिंग दी जाती है. बच्चों को जिस विधा में जाना पसंद हो उनको उस हिसाब से ट्रेनिंग दी जाती है. हमारे कोचिंग सेंटर में अब 15 लड़कियां प्रशिक्षण ले रही हैं. जो कि काफी प्रतिभावान हैं. उनको हम लड़कों के साथ ही उसी स्तर का प्रशिक्षण देते हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में जन्माष्टमी को लेकर DGP ने किए ये इंतज़ाम, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर