लखनऊ: अगर आप बीएस-6 मॉडल की पेट्रोल गाड़ी चला रहे हैं तो अब उसमें सीएनजी किट भी लगवा सकते हैं. इससे पेट्रोल से संचालित गाड़ी का खर्च 25 फीसदी खर्च कम हो जाएगा. केंद्र सरकार ने यूरो-6 वाहनों में सीएनजी किट लगवाने की मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही आरटीओ की तरफ से गाइडलाइन जारी की जाएगी जिसके बाद अपने पेट्रोल वाहन में वाहन सीएनजी किट लगवा (Petrol Vehicle In Vehicle CNG Kit) सकेंगे.
परिवहन मंत्रालय ने यूरो-6 वाहनों में सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट लगवाने की मंजूरी दे दी है. 3.5 टन वजन वाले यूरो-6 पेट्रोल और डीजल कारों मे सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट फिट कराई जा सकती है. सीएनजी पेट्रोल से कम दरों में मिलती है. सीएनजी किट लगने से कार के संचालन लागत में बड़ी बचत होगी.
एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी बताते हैं कि गाइडलाइन के अनुसार जिस आरटीओ कार्यालय में वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है वहां से वाहन स्वामी को अनुमति लेनी होगी. लखनऊ में तकरीबन 50 हजार आवेदन लंबित हैं. परिवहन आयुक्त कार्यालय से आदेश जारी होते ही वाहनों में किट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:बदायूं में जल्द मिल सकेगी सीएनजी किट, नहीं जाना पड़ेगा बरेली