ETV Bharat / city

विधायक शाह आलम जमाली की बढ़ी मुश्किलें, छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट ने किया तलब

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:56 PM IST

अदालत ने छेड़छाड़ केस में शाह आलम सिद्दीकी उर्फ गुड्डू जमाली तलब किया. सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने विधायक शाह आलम जमाली को 7 जनवरी को किया तलब.

छेड़छाड़ के मामले में विधायक शाह आलम जमाली
छेड़छाड़ के मामले में विधायक शाह आलम जमाली

लखनऊ: सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत के एक मामले में शाह आलम सिद्दीकी उर्फ गुड्डू जमाली के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए 7 जनवरी को तलब किया है. शाह आलम आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक हैं.

दो फरवरी, 2020 को इस मामले की एफआईआर पूर्वांचल प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत पीड़िता ने थाना गोमतीनगर में दर्ज कराई थी. शाह आलम सिद्दीकी इस कम्पनी के सीएमडी हैं. विवेचना के बाद इस मामले में शाह अलाम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ. उसके मुताबिक तनख्वाह बढ़ाने व प्रमोशन का लालच देकर पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की कोशिश की गयी. वो व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल भी करते थेय

असल में आरोपी शाह आलम जमाली पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सीएमडी हैं और विधायक के साथ पीड़िता ने कंपनी के एजीएम अक्षत कपूर और एचआर मैनेजर सुमिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शाह आलम ने 25 नवंबर को विधायक दल, बहुजन समाज पार्टी के नेता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- अब किसानों की मृत्यु के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ही होगा अंतिम संस्कार

शाह आलम के इस्तीफे के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि विधायक की कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर विधायक उन पर दबाव बना रहे थे. ताकि उनके मामले को रफादफा किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत के एक मामले में शाह आलम सिद्दीकी उर्फ गुड्डू जमाली के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए 7 जनवरी को तलब किया है. शाह आलम आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक हैं.

दो फरवरी, 2020 को इस मामले की एफआईआर पूर्वांचल प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत पीड़िता ने थाना गोमतीनगर में दर्ज कराई थी. शाह आलम सिद्दीकी इस कम्पनी के सीएमडी हैं. विवेचना के बाद इस मामले में शाह अलाम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ. उसके मुताबिक तनख्वाह बढ़ाने व प्रमोशन का लालच देकर पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की कोशिश की गयी. वो व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल भी करते थेय

असल में आरोपी शाह आलम जमाली पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सीएमडी हैं और विधायक के साथ पीड़िता ने कंपनी के एजीएम अक्षत कपूर और एचआर मैनेजर सुमिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शाह आलम ने 25 नवंबर को विधायक दल, बहुजन समाज पार्टी के नेता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- अब किसानों की मृत्यु के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर ही होगा अंतिम संस्कार

शाह आलम के इस्तीफे के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि विधायक की कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर विधायक उन पर दबाव बना रहे थे. ताकि उनके मामले को रफादफा किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.