ETV Bharat / city

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे प्रदेश के बस स्टेशन - प्रदेश के बस स्टेशन पर सुविधाएं

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर परिवहन निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले बस अड्डे बनाने की तैयारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 6:58 PM IST

लखनऊ. यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर परिवहन निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले बस अड्डे बनाने की तैयारी है. इसके तहत प्रथम चरण में 16 जिलों के 24 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा. इन बस अड्डों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यहां आने वाले यात्रियों के खाने-पीने से लेकर वेटिंग रूम, रेस्ट रूम समेत तमाम अनेक सुख सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए अक्टूबर में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि बस अड्डों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस करने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत पूरी प्लानिंग कर ली गई है. अक्टूबर में प्रथम चरण के तहत 16 जनपदों में 24 अड्डों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में 35 बस अड्डों को चुना जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट सरीखी सुविधाएं प्रदान की जा सकें.

मॉल की तरह होंगे विकसित : इस प्रक्रिया के तहत परिवहन निगम बस अड्डों के लिए सिर्फ जमीन मुहैया कराएगा. उस पर प्राइवेट पार्टी बस स्टैंड बनाकर देगी. कुछ वर्षों तक यह बस अड्डे प्राइवेट पार्टी के पास लीज पर रहेंगे, जबकि मेंटीनेंस का जिम्मा भी पूरी तरह प्राइवेट पार्टी का रहेगा. परिवहन निगम ने मेंटीनेंस के लिए 35 साल की अवधि तय की है. इसे जरूरत के लिहाज से आगे और भी बढ़ाया जा सकता है. बस अड्डे का 70 प्रतिशत एरिया खुला रहेगा, जहां बसों का संचालन होगा, वहीं सिर्फ 30 प्रतिशत हिस्से पर ही भवन का निर्माण होगा. इन भवनों को मॉल की तरह विकसित किया जाएगा. यहां यात्रियों के लिए ब्रांडेड सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. तमाम फूड रिटेल चेन यहां मौजूद रहेंगे. खाने-पीने के साथ ही अन्य बड़ी खरीदारी की दुकानें भी रहेंगी. एस्केलेटर, लिफ्ट समेत तमाम अन्य सुविधाओं से इसे सुसज्जित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, वाराणसी से सूरत के बीच स्पेशल मालवाहक ट्रेन चलेगी

गुणवत्ता पर रहेगा फोकस : इस योजना के जरिए प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. पीपीपी मॉडल के तहत सरकार को सिर्फ जमीन मुहैया करानी है. यात्री सुविधाओं के लिए निर्माण से लेकर बाकी सभी जरूरी चीजों का प्रबंध व खर्च प्राइवेट पार्टी को करना होगा. जमीन पर भी सरकार को एक प्रतिशत डीएम सर्किल रेट के तहत लाभ मिलेगा. इसमें हर तीन साल में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें : ADG ने परखी ताजमहल की सुरक्षा, 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधि पर रोक पर मंथन

लखनऊ. यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर परिवहन निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले बस अड्डे बनाने की तैयारी है. इसके तहत प्रथम चरण में 16 जिलों के 24 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा. इन बस अड्डों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यहां आने वाले यात्रियों के खाने-पीने से लेकर वेटिंग रूम, रेस्ट रूम समेत तमाम अनेक सुख सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए अक्टूबर में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि बस अड्डों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस करने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत पूरी प्लानिंग कर ली गई है. अक्टूबर में प्रथम चरण के तहत 16 जनपदों में 24 अड्डों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में 35 बस अड्डों को चुना जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट सरीखी सुविधाएं प्रदान की जा सकें.

मॉल की तरह होंगे विकसित : इस प्रक्रिया के तहत परिवहन निगम बस अड्डों के लिए सिर्फ जमीन मुहैया कराएगा. उस पर प्राइवेट पार्टी बस स्टैंड बनाकर देगी. कुछ वर्षों तक यह बस अड्डे प्राइवेट पार्टी के पास लीज पर रहेंगे, जबकि मेंटीनेंस का जिम्मा भी पूरी तरह प्राइवेट पार्टी का रहेगा. परिवहन निगम ने मेंटीनेंस के लिए 35 साल की अवधि तय की है. इसे जरूरत के लिहाज से आगे और भी बढ़ाया जा सकता है. बस अड्डे का 70 प्रतिशत एरिया खुला रहेगा, जहां बसों का संचालन होगा, वहीं सिर्फ 30 प्रतिशत हिस्से पर ही भवन का निर्माण होगा. इन भवनों को मॉल की तरह विकसित किया जाएगा. यहां यात्रियों के लिए ब्रांडेड सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी. तमाम फूड रिटेल चेन यहां मौजूद रहेंगे. खाने-पीने के साथ ही अन्य बड़ी खरीदारी की दुकानें भी रहेंगी. एस्केलेटर, लिफ्ट समेत तमाम अन्य सुविधाओं से इसे सुसज्जित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, वाराणसी से सूरत के बीच स्पेशल मालवाहक ट्रेन चलेगी

गुणवत्ता पर रहेगा फोकस : इस योजना के जरिए प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. पीपीपी मॉडल के तहत सरकार को सिर्फ जमीन मुहैया करानी है. यात्री सुविधाओं के लिए निर्माण से लेकर बाकी सभी जरूरी चीजों का प्रबंध व खर्च प्राइवेट पार्टी को करना होगा. जमीन पर भी सरकार को एक प्रतिशत डीएम सर्किल रेट के तहत लाभ मिलेगा. इसमें हर तीन साल में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें : ADG ने परखी ताजमहल की सुरक्षा, 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधि पर रोक पर मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.