ETV Bharat / city

नोटबंदी के 4 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने अमेरिकी चुनाव का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसका संदेश दूर तक जाएगा.

akhilesh yadav
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 12:23 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 4:48 AM IST

लखनऊ: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज मिश्र ने समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का भी संकल्प लिया और अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मां विंध्यवासिनी की चुनरी के साथ प्रसाद और नारियल भेंट किया.

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर राज मिश्र का स्वागत करते हुए कहा कि वे आश्वस्त हैं कि मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अमेरिकी चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इसका संदेश दूर तक जाएगा. साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा नफरत और समाज को बांटने की राजनीति करती है. जबकि, समाजवादी हमेशा सद्भाव, सबका सम्मान तथा सबके हित में काम करने में विश्वास करते हैं.

अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने अमेरिकी चुनाव के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि, वहां के पत्रकारों ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 22 हजार से ज्यादा बार झूठ बोला है. लेकिन भारत में झूठ के लिए कोई स्थान नहीं है. सत्य के रास्ते से ही समाज और देश का कल्याण हो सकता है.

'नए कृषि कानून से किसान परेशान'
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि देश में किसान सबसे ज्यादा दुःखी है. भाजपा सरकार जो नए कानून लेकर आयी है उससे किसान परेशान है. किसान की खेती पर संकट है, उसको बाजार की दया पर छोड़ दिया गया है. यह किसानों के साथ दुश्मनी निभाने जैसा है.

नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि, 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री ने देश में अचानक नोटबंदी कर दी थी. इस नोटबंदी से लोगों का घर में रखा पैसा बैंक में जमा हो गया. लोग तो कंगाल हो गए और अमीर जमा धन लूट कर विदेश भाग गए. देश आर्थिक संकट में फंस गया है. नोटबंदी से व्यापार चौपट हुआ. रोजगार छिन गए नौजवानों के सपनों को मार दिया गया. देश खुशहाली के रास्ते से पीछे चला गया.

लखनऊ: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज मिश्र ने समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का भी संकल्प लिया और अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हो गए. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मां विंध्यवासिनी की चुनरी के साथ प्रसाद और नारियल भेंट किया.

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर राज मिश्र का स्वागत करते हुए कहा कि वे आश्वस्त हैं कि मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अमेरिकी चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इसका संदेश दूर तक जाएगा. साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा नफरत और समाज को बांटने की राजनीति करती है. जबकि, समाजवादी हमेशा सद्भाव, सबका सम्मान तथा सबके हित में काम करने में विश्वास करते हैं.

अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने अमेरिकी चुनाव के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि, वहां के पत्रकारों ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 22 हजार से ज्यादा बार झूठ बोला है. लेकिन भारत में झूठ के लिए कोई स्थान नहीं है. सत्य के रास्ते से ही समाज और देश का कल्याण हो सकता है.

'नए कृषि कानून से किसान परेशान'
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि देश में किसान सबसे ज्यादा दुःखी है. भाजपा सरकार जो नए कानून लेकर आयी है उससे किसान परेशान है. किसान की खेती पर संकट है, उसको बाजार की दया पर छोड़ दिया गया है. यह किसानों के साथ दुश्मनी निभाने जैसा है.

नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि, 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री ने देश में अचानक नोटबंदी कर दी थी. इस नोटबंदी से लोगों का घर में रखा पैसा बैंक में जमा हो गया. लोग तो कंगाल हो गए और अमीर जमा धन लूट कर विदेश भाग गए. देश आर्थिक संकट में फंस गया है. नोटबंदी से व्यापार चौपट हुआ. रोजगार छिन गए नौजवानों के सपनों को मार दिया गया. देश खुशहाली के रास्ते से पीछे चला गया.

Last Updated : Nov 9, 2020, 4:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.