लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को कोरी बयानबाजी करार दिया. उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में 38 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार अगर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस वाली है तो जिम्मेदार मंत्री और अधिकारियों के पोस्टर भी शहरों और चौराहों पर लगवाए.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार के बाल विकास एवं पुष्टाहार भाग में 38 करोड़ के टेंडर में जमकर लूट हुई. उन्होंने मंत्री स्वाति सिंह के पोस्टर शहरों और चौराहों पर लगाने की मांग करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं तो इसका सबूत दें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हर जिले को फर्नीचर खरीद के लिए 50 लाख रुपए दिए गए, इस खरीद में अधिकारियों की मिलीभगत से बंदरबांट की गई. उन्होंने कहा कि मामला उजागर होने के बावजूद सरकार और मुख्यमंत्री ने इस रूट से आंखें फेर रखी हैं.
उन्होंने कहा कि इससे पहले पावर कारपोरेशन में डीएचएफएल घोटाला, होमगार्ड ड्यूटी घोटाला, यमुना एक्सप्रेसवे घोटाला, पंचायती राज विभाग में परफारमेंस घोटाला, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला समेत दर्जनों घोटाले उजागर हो चुके हैं. सरकार सभी घोटाले बाजों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बाल विकास एवं पोषाहार विभाग में हुए घोटाले में विभागीय मंत्री स्वाति सिंह की संलिप्तता उजागर हो चुकी है, इसके बावजूद सरकार और मुख्यमंत्री मेहरबान बने हुए हैं.