लखनऊ: मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह (Sabhajeet Singh) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ जमकर आग उलगी. उन्होने प्रधानमंत्री के गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने के लोकार्पण करने पर सवाल उठाया.
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा का ध्यान प्रदेश की जनता को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने पर नहीं, बल्कि इनके नाम पर उनका वोट हथियाने पर है. चुनाव नजदीक देखकर भाजपा के नेता केवल फीता काटने में लग गए हैं. चुनावी फायदे के लिए अधूरी परियोजनाओं के लोकार्पण की होड़ सी मच गई है. प्रचार प्रेमी यह सरकार इस तरह के लोकार्पण से जनता को धोखा देने का काम कर रही है.
लखनऊ में सभाजीत सिंह ने कहा कि कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर से कई आधे-अधूरे मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण कर गए. यहां लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. अब एम्स का भी यही हश्र होगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अपनी सफलता बताकर इतरा रही सरकार ने उसके साथ भी यही किया. एक्सप्रेस-वे पर जरूरी सुविधाएं विकसित नहीं हुईं, मगर इसका फीता काट दिया गया. एक्सप्रेस-वे के किनारे टॉयलेट तक नहीं हैं. राहगीर यहां परेशान हो रहे हैं और सरकार उपलब्धियों के प्रचार में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: आगरा में चुनावी चौपाल, अधिवक्ताओं ने की हाईकोर्ट बेंच की मांग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी की गठबंधन की चर्चाएं तेज है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. तब से गठबंधन को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.
हालांकि दोनों पार्टियों में अभी तक सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में टिकट की आस में आम आदमी पार्टी से जुड़े सैकड़ों लोग अब पीछे हटते नजर आ रहे हैं. नतीजा जमीन पर पार्टी के कार्यकर्ता ठंडे पड़ रहे हैं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस गठबंधन से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 10 से 12 सीटें से ज्यादा मिलने की उम्मीद नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप