ETV Bharat / city

50 हजार का इनामी बदमाश सुरेंद्र कालिया पुलिस की गिरफ्त से फरार - lucknow latest news

लखनऊ के इनामी हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया की तलाश में यूपी पुलिस मैहर पहुंची. जहां दबिश देकर एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान सुरेंद्र कालिया पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा और मौके से फरार हो गया.

गिरफ्तार.
गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 8:15 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपराधियों के लिए मध्यप्रदेश शरणस्थली बनता जा रहा है. कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन में पकड़े जाने के बाद अब यूपी के एक और फरार आरोपियों की तलाश में यूपी पुलिस ने मैहर में दबिश देकर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि यूपी पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी सुरेंद्र कालिया फरार हो गया. महिला और उसके पति सुरेंद्र कालिया के खिलाफ लखनऊ में कई मामले दर्ज हैं. सुरेंद्र कालिया बाहुबली रेलवे ठेकेदार, जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सुंदर कालिया मध्य प्रदेश में छिपा हुआ था और वह जल्द ही कोर्ट में पेश होने की योजना बना रहा था. इसी बीच पुलिस को सुरेंद्र कालिया के बारे में जानकारी मिली, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर सुरेंद्र कालिया की पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं सुरेंद्र कालिया पुलिस को एक बार फिर चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.

बता दें कि बीते दिनों आलमबाग में सुरेंद्र कालिया ने खुद के ऊपर फायरिंग कराई थी और इसका आरोप पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लगाया था. इसके बाद पुलिस जांच में सच्चाई निकलकर सामने आई थी कि सुरेंद्र कालिया ने खुद ही अपने ऊपर हमला करवाया था. इसके बाद पुलिस लगातार सुरेन्द्र कालिया की गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच लखनऊ कमिश्नर ने सुरेंद्र कालिया पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था.

13 जुलाई 2020 को आलमबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेंद्र कालिया ने खुद के ऊपर गोली चलवाई थी. पुलिस ने मामले की जांच में खुलासा किया था कि सुरेंद्र कालिया ने सरकारी गनर पाने के उद्देश्य खुद के ऊपर गोली चलवाई थी. वहीं अपनी शिकायत में सुरेंद्र कालिया ने रेलवे के ठेके का जिक्र किया था. सुरेंद्र कालिया ने कहा था कि उसे रेलवे में एक बड़ा ठेका मिला है. इसके विरोध में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उसके ऊपर हमला करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इससे पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुरेंद्र कालिया पर हमला करने वाले शूटर भी हैं. गिरफ्तार किए गए शूटर ने पूछताछ में इस बात को कबूला है कि सुरेंद्र कालिया ने खुद पर हमला कराने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें- जानें क्या है कोरोना वायरस के दौरान उपचुनाव को लेकर मतदाताओं की राय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपराधियों के लिए मध्यप्रदेश शरणस्थली बनता जा रहा है. कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन में पकड़े जाने के बाद अब यूपी के एक और फरार आरोपियों की तलाश में यूपी पुलिस ने मैहर में दबिश देकर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि यूपी पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी सुरेंद्र कालिया फरार हो गया. महिला और उसके पति सुरेंद्र कालिया के खिलाफ लखनऊ में कई मामले दर्ज हैं. सुरेंद्र कालिया बाहुबली रेलवे ठेकेदार, जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सुंदर कालिया मध्य प्रदेश में छिपा हुआ था और वह जल्द ही कोर्ट में पेश होने की योजना बना रहा था. इसी बीच पुलिस को सुरेंद्र कालिया के बारे में जानकारी मिली, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर सुरेंद्र कालिया की पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं सुरेंद्र कालिया पुलिस को एक बार फिर चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.

बता दें कि बीते दिनों आलमबाग में सुरेंद्र कालिया ने खुद के ऊपर फायरिंग कराई थी और इसका आरोप पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लगाया था. इसके बाद पुलिस जांच में सच्चाई निकलकर सामने आई थी कि सुरेंद्र कालिया ने खुद ही अपने ऊपर हमला करवाया था. इसके बाद पुलिस लगातार सुरेन्द्र कालिया की गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच लखनऊ कमिश्नर ने सुरेंद्र कालिया पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था.

13 जुलाई 2020 को आलमबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेंद्र कालिया ने खुद के ऊपर गोली चलवाई थी. पुलिस ने मामले की जांच में खुलासा किया था कि सुरेंद्र कालिया ने सरकारी गनर पाने के उद्देश्य खुद के ऊपर गोली चलवाई थी. वहीं अपनी शिकायत में सुरेंद्र कालिया ने रेलवे के ठेके का जिक्र किया था. सुरेंद्र कालिया ने कहा था कि उसे रेलवे में एक बड़ा ठेका मिला है. इसके विरोध में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उसके ऊपर हमला करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इससे पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुरेंद्र कालिया पर हमला करने वाले शूटर भी हैं. गिरफ्तार किए गए शूटर ने पूछताछ में इस बात को कबूला है कि सुरेंद्र कालिया ने खुद पर हमला कराने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें- जानें क्या है कोरोना वायरस के दौरान उपचुनाव को लेकर मतदाताओं की राय

Last Updated : Aug 24, 2020, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.