कानपुर:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के दौरे पर रहे. राष्ट्रपति जैसे ही विशेष विमान से चकेरी हवाई अड्डा पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल राम नाईक समेत पूरा प्रशासनिक अमला उनके स्वागत के लिए उपस्थित हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द चकेरी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से महाराजपुर के सलेमपुर से बालाजी धाम पहुंचे. वहां उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की.
राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति ने भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया. लगभग 25 मिनट तक राष्ट्रपति बालाजी धाम में रहे और वहां से पूजा-अर्चना करने के बाद अंतरराष्ट्रीय विपश्यना साधना केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने धम्मा कल्याण विपश्यना केंद्र के पुरुष निवास ब्लॉक का लोकार्पण किया.
साधना केंद्र से निकलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सीएससी ग्राउंड पहुंचे. वहां से होते हुए राष्ट्रपति डीएवी कॉलेज के मैदान में बतौर मुख्य अतिथि शताब्दी समारोह में उपस्थित हुए. डीएवी कॉलेज में शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति ने अपने पूर्व गुरुजनों का सम्मान किया. साथ ही पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक की बेटी को एक साल की स्कूल की फीस का चेक दिया. वहीं राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का भी लोकार्पण किया.