ETV Bharat / city

कानपुर के बाबा आनंदेश्वर धाम में बकरे ने टेका मत्था, देखें वीडियो - viral video of Kanpur Goat worshiped

कानपुर में श्रद्धालुओं की तरह एक बकरा बाबा आनंदेश्वर धाम में दंडवत करता दिखाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर (Goat worshiped in Kanpur video viral) वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 3:10 PM IST

कानपुर: जिले के परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम मंदिर में बाबा के प्रति बकरे की आस्था का एक अनोखा नजारा देखने को मिला. मंदिर में आम लोगों की तरह बकरा भी दंडवत करता दिखाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो (viral video of Kanpur Goat worshiped) में बकरा मंदिर के गर्भ ग्रह के ठीक सामने बिल्कुल आम श्रद्धालुओं की तरह मत्था टेकते नजर आ रहा है. वहीं, इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि यह बकरा अक्सर मंदिर परिसर में बाबा के मुख्य द्वार के सामने उन्हें प्रणाम करता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर प्रांगण स्थित गर्भगृह के सामने यह बकरा अक्सर बाबा (Goat worshiped Baba Anandeshwar Dham in Kanpur) को प्रणाम करता है. बाबा को दंडवत करने के लिए बकरा अपने आगे के पैर झुका कर और सिर को जमीन पर रखकर खड़ा हो जाता है. इससे पहले भी यह बकरा ऐसा ही करते देखा गया है. वहीं, कुछ श्रद्धालुओं ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बाबा आनंदेश्वर धाम में बकरे ने टेका मत्था

पढ़ें- मुजफ्फरनगर में व्यापारी की लिफ्ट में फंसकर मौत

कानपुर स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. यहां श्रद्धालु मंदिर में हवन-पूजन के बाद कई तरीके का दान भी करते हैं. वहीं, कुछ लोग बकरों का दान भी करते हैं. इस दान के बाद इन बकरों को परमट स्थित घाट के किनारे छोड़ दिया जाता है. मंदिर के आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले इन बकरों का पालन करते हैं इसलिए यहां कई बकरे घूमते रहते हैं.

पढ़ें- मैनपुरी में नाबालिग के गर्भवती होने पर पेट्रोल डालकर जलाया, तीन महीने पहले भाई ने किया था रेप

कानपुर: जिले के परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम मंदिर में बाबा के प्रति बकरे की आस्था का एक अनोखा नजारा देखने को मिला. मंदिर में आम लोगों की तरह बकरा भी दंडवत करता दिखाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो (viral video of Kanpur Goat worshiped) में बकरा मंदिर के गर्भ ग्रह के ठीक सामने बिल्कुल आम श्रद्धालुओं की तरह मत्था टेकते नजर आ रहा है. वहीं, इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि यह बकरा अक्सर मंदिर परिसर में बाबा के मुख्य द्वार के सामने उन्हें प्रणाम करता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर प्रांगण स्थित गर्भगृह के सामने यह बकरा अक्सर बाबा (Goat worshiped Baba Anandeshwar Dham in Kanpur) को प्रणाम करता है. बाबा को दंडवत करने के लिए बकरा अपने आगे के पैर झुका कर और सिर को जमीन पर रखकर खड़ा हो जाता है. इससे पहले भी यह बकरा ऐसा ही करते देखा गया है. वहीं, कुछ श्रद्धालुओं ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बाबा आनंदेश्वर धाम में बकरे ने टेका मत्था

पढ़ें- मुजफ्फरनगर में व्यापारी की लिफ्ट में फंसकर मौत

कानपुर स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. यहां श्रद्धालु मंदिर में हवन-पूजन के बाद कई तरीके का दान भी करते हैं. वहीं, कुछ लोग बकरों का दान भी करते हैं. इस दान के बाद इन बकरों को परमट स्थित घाट के किनारे छोड़ दिया जाता है. मंदिर के आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले इन बकरों का पालन करते हैं इसलिए यहां कई बकरे घूमते रहते हैं.

पढ़ें- मैनपुरी में नाबालिग के गर्भवती होने पर पेट्रोल डालकर जलाया, तीन महीने पहले भाई ने किया था रेप

Last Updated : Oct 9, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.