कानपुर देहात: हत्या सहित दर्जनों आपराधिक वारदातों में आरोपी गैंगस्टर सुरेश फौजी के खिलाफ कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंगस्टर सुरेश फौजी की तकरीबन ढाई करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है. अपराध के पैसों से संपत्ति खड़ी करने की रिपोर्ट के आधार पर डीएम कोर्ट ने उसकी करीब 2 करोड़ 40 लाख से अधिक की संपत्ति को सीज कर लिया है. मामले के निस्तारण तक संपत्ति सरकार के कब्जे में रहेगी. डीएम राकेश कुमार सिंह की कोर्ट ने धारा 14 (1) के तहत सुरेश फौजी की संपत्ति सीज करने का आदेश जारी किया.
डेरापुर थाना क्षेत्र में बिहारघाट पर फौजी ढाबे के नाम से विख्यात ढाबा संचालक और गैंगस्टर सुरेश फौजी के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. सुरेश फौजी हत्या और लूट जैसे कई मामलों में भी आरोपित है. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जनपद में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए कानपुर पुलिस ने कमर कस ली है.
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सुरेश फौजी पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने अपराध के पैसों से तमाम संपत्ति खड़ी कर रखी है. बता दें कि कानपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढे़ं- कानपुर मुठभेड़: कार्तिकेय उर्फ प्रभात सहित 3 गिरफ्तार, 2 सरकारी पिस्टल बरामद