ETV Bharat / city

कानपुर देहात: डम्पर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, तड़पता रहा चालक - अकबरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा

यूपी के कानपुर देहात में गुरुवार शाम को एक डम्पर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. करीब एक घंटे तक ट्रक चालक घायल अवस्था में ट्रक में पड़ा रहा. दरअसल, यह घटना उस वक्त हुई जब हाईवे पेट्रोलियम टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

कानपुर देहात में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:42 PM IST

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर NH-2 पर उस वक्त एक हादसा हो गया, जब हाईवे पर ओवरलोड गाडियों की चेकिंग की जा रही थी. दरअसल, मोरंग लोड ट्रक में अचानक से सामने आ रहे डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से भाग निकला. चेकिंग कर रही टीम भी ड्राइवर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गई.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.
क्या है पूरा मामला
  • मामला थाना अकबरपुर क्षेत्र के NH-2 का है.
  • यहां पर डम्पर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई.
  • टक्कर होने के बाद चालक घायल अवस्था में ट्रक में ही फंसा रहा.
  • कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से ड्राइवर को निकाला गया.
  • एंबुलेंस की सहायता से ड्राइवर जिला अस्पताल भिजवाया गया.

ग्रामीणों की मानें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि रात में चेकिंग लगी हुई थी. जिसके बाद यह जोरदार टक्कर हुई. चेकिंग कर रही हाईवे पेट्रोलियम की टीम घायल ड्राइवर को छोड़कर भाग निकली. एक घंटे के ऊपर चालक छतिग्रस्त अवस्था में ट्रक में ही तड़पता रहा. पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से उसे निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया.

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर NH-2 पर उस वक्त एक हादसा हो गया, जब हाईवे पर ओवरलोड गाडियों की चेकिंग की जा रही थी. दरअसल, मोरंग लोड ट्रक में अचानक से सामने आ रहे डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से भाग निकला. चेकिंग कर रही टीम भी ड्राइवर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गई.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.
क्या है पूरा मामला
  • मामला थाना अकबरपुर क्षेत्र के NH-2 का है.
  • यहां पर डम्पर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई.
  • टक्कर होने के बाद चालक घायल अवस्था में ट्रक में ही फंसा रहा.
  • कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से ड्राइवर को निकाला गया.
  • एंबुलेंस की सहायता से ड्राइवर जिला अस्पताल भिजवाया गया.

ग्रामीणों की मानें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि रात में चेकिंग लगी हुई थी. जिसके बाद यह जोरदार टक्कर हुई. चेकिंग कर रही हाईवे पेट्रोलियम की टीम घायल ड्राइवर को छोड़कर भाग निकली. एक घंटे के ऊपर चालक छतिग्रस्त अवस्था में ट्रक में ही तड़पता रहा. पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से उसे निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया.

Intro:

नोट- E tv bharat एब से up-cnd-hadasa-2019-visual+bite-wt 7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर- कानपुर देहात के अकबरपुर NH2 पर उस वख्त एक हादसा हुआ जब हाइवे पेट्रोलियम टीम ओवर लोड गाडियो की चेकिंग में लगी हुई थी और मौरंग लोड गाडियो को रुकवा कर चैकिंग कर रही थी कि अचानक से सामने आ रहे डम्फर ने जोरदार टक्कर मारी और मौके से भाग निकला जिसके बाद चेकिंग कर रही टीम भी ड्राइवर को घायल अवस्था मे छोड़कर नो दो ग्यारा हो गई....


Body:वी0ओ0-ताजा मामला कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्र बारां गांव NH2 का है जहा पर डम्फर व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद घंटो चालक घायल अवस्था मे ट्रक में ही फसा रहा कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से निकला गया और 108 कि सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया......


Conclusion:वी0ओ0 वही पर ग्रामीणों की माने तो उनका साफ तौर से कहना है कि रात में चैकिंग लगी हुई थी जिसके बाद ये जोरदार की टक्कर हुई और चैकिंग कर रहे हाइवे पेट्रोलियम की टीम घायल ड्राइवर को छोड़कर भाग निकली एक घण्टे के ऊपर चालक छतिग्रस्त ट्रक में तड़फता रहा जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से उसे निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया....

वाईट- ग्रमीण ( जसमदित )

mob-9616567545

Date- 25-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.