कानपुर देहात: जिले में सोमवार की देर रात शादी समारोह में चाचा-भतीजे के बीच हुए विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. घटना जिले के डेरापुर क्षेत्र के मौजपुर गांव की है. जहां एक शादी समारोह के दौरान नशेबाजी के चलते चाचा और भतीजे में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नशेबाज चाचा ने अपने भतीजे की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इस पूरे मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी तक किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया है. परिजनों ने बताया है कि मृतक आठ सालों से राजमिस्त्री का काम किया करता था.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात