ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम से शिकायत करने पहुंची थी महिला, न मिल पाने पर फूटफूट कर रोई - फिरोजाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

शहर में शुक्रवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) का आगमन हुआ. इस दौरान उनसे मिलने के लिए एक पीड़ित महिला भी पहुंची, लेकिन उसकी मुलाकात न हो सकी. फिर भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर गई, वहां भी न मिल सकी. जिसके बाद वह महिला फूट फूट कर रोने लगी.

शिकायत करने पहुंची थी महिला
शिकायत करने पहुंची थी महिला
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:45 PM IST

फिरोजाबाद : सरकार लगातार दावा कर रही है कि स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आ रही हैं, लेकिन फिरोजाबाद की रहने वाली एक महिला की कहानी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरों की लापरवाही की पोल खोलने के लिए काफी है. महिला का आरोप है कि उसका ऑपरेशन हुआ था, लेकिन डॉक्टर ने पट्टी को पेट के भीतर ही छोड़ दिया. महिला शुक्रवार को फिरोजाबाद दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) से शिकायत करने पहुंची थी. डिप्टी सीएम से न मिल पाने की वजह से रोते रोते आप बीती सुनाई.

शहर में शुक्रवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) का आगमन हुआ. इस दौरान उनसे मिलने के लिए एक पीड़ित महिला भी पहुंची, लेकिन उसकी मुलाकात न हो सकी. फिर भाजपा कार्यालय पर गई, वहां भी न मिल सकी. जिसके बाद वह महिला फूट फूट कर रोने लगी. महिला ने जिला अस्पताल के एक डाॅक्टर पर गंभीर आरोप लगाये.

महिला ने लगाये गंभीर आरोप

महिला ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन करने के बाद उसके पेट में पट्टी रह गई. उसके बाद दोबारा लापरवाही में उसकी आंत काट दी गई. महिला ने अपना नाम अंकिता भारद्वाज बताया. पीड़िता ने बताया कि 22 फरवरी 2021 को बच्ची हुई थी. सरकारी अस्पताल फिरोजाबाद में एक महिला डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद भी वह तीन महीने तक परेशान रही. आगरा के निजी अस्पताल में पता चला कि पेट में पट्टी रह गई थी. इसके बाद सरकारी अस्पताल में 31 मई को उसका दूसरा ऑपरेशन हुआ तो उसकी आंत ही काट दी गई. छह महीने तक केजीएमयू लखनऊ में भर्ती रही. उसने बताया कि जनता दरबार में शिकायत की. मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की. उसने बताया कि उसे डिप्टी सीएम से मिलने नहीं दिया गया, गार्डों ने ही रोक दिया.

उप्र सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे के तहत फिरोजाबाद पहुंचे. वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले निरीक्षण भवन सिविल लाइन पहुंचे. इसके पश्चात भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. 10 सितंबर को सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्याें के प्रगति की कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें : जानिए प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है और लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के उस ट्वीट का कोई जबाब नहीं दिया, जिसमें मायावती ने आरोप लगाया था कि यूपी में मुस्लिम समाज की उपेक्षा हो रही है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कर रही ये तैयारी, वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद : सरकार लगातार दावा कर रही है कि स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आ रही हैं, लेकिन फिरोजाबाद की रहने वाली एक महिला की कहानी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरों की लापरवाही की पोल खोलने के लिए काफी है. महिला का आरोप है कि उसका ऑपरेशन हुआ था, लेकिन डॉक्टर ने पट्टी को पेट के भीतर ही छोड़ दिया. महिला शुक्रवार को फिरोजाबाद दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) से शिकायत करने पहुंची थी. डिप्टी सीएम से न मिल पाने की वजह से रोते रोते आप बीती सुनाई.

शहर में शुक्रवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) का आगमन हुआ. इस दौरान उनसे मिलने के लिए एक पीड़ित महिला भी पहुंची, लेकिन उसकी मुलाकात न हो सकी. फिर भाजपा कार्यालय पर गई, वहां भी न मिल सकी. जिसके बाद वह महिला फूट फूट कर रोने लगी. महिला ने जिला अस्पताल के एक डाॅक्टर पर गंभीर आरोप लगाये.

महिला ने लगाये गंभीर आरोप

महिला ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन करने के बाद उसके पेट में पट्टी रह गई. उसके बाद दोबारा लापरवाही में उसकी आंत काट दी गई. महिला ने अपना नाम अंकिता भारद्वाज बताया. पीड़िता ने बताया कि 22 फरवरी 2021 को बच्ची हुई थी. सरकारी अस्पताल फिरोजाबाद में एक महिला डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद भी वह तीन महीने तक परेशान रही. आगरा के निजी अस्पताल में पता चला कि पेट में पट्टी रह गई थी. इसके बाद सरकारी अस्पताल में 31 मई को उसका दूसरा ऑपरेशन हुआ तो उसकी आंत ही काट दी गई. छह महीने तक केजीएमयू लखनऊ में भर्ती रही. उसने बताया कि जनता दरबार में शिकायत की. मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की. उसने बताया कि उसे डिप्टी सीएम से मिलने नहीं दिया गया, गार्डों ने ही रोक दिया.

उप्र सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे के तहत फिरोजाबाद पहुंचे. वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले निरीक्षण भवन सिविल लाइन पहुंचे. इसके पश्चात भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. 10 सितंबर को सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्याें के प्रगति की कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें : जानिए प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति बढ़ा है और लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के उस ट्वीट का कोई जबाब नहीं दिया, जिसमें मायावती ने आरोप लगाया था कि यूपी में मुस्लिम समाज की उपेक्षा हो रही है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कर रही ये तैयारी, वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.