ETV Bharat / city

भाजपा नेता का लड़कियों के साथ फोटो वायरल, चेयरमैन पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट

भाजपा नेता का लड़कियों के साथ एडिट फोटो वायरल करने के मामले मे पुलिस ने धौंराटांडा की चेयरमैन पति सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

etv bharat
भोजीपुरा पुलिस
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:44 PM IST

बरेली: भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा के भाजपा नेता नदीम उल हसन की दो लड़कियों के साथ एडिट फोटो चेयरमैन शाहीनजहां गुड्डी के पति इफ्तिखार अहमद ने पिछले दिनों वायरल कर दी. यही फोटो सपा से चेयरमैन का चुनाव लड़े अलीम फौजी के भाई तस्लीम अहमद ने अपने स्टेटस पर लगा लिए.

फोटो वायरल होते ही भाजपा नेता नदीम उल हसन(BJP leader Nadeem ul Hasan) के पास पहुंच गये. वायरल एडिट फोटो देखकर नदीम के होश उड़ गये. नदीम ने आरोप लगाया कि उन्होंने 6 मई को धौंराटांडा अड्डे पर इफ्तिखार अहमद व तस्लीम से शिकायत की. शिकायत पर दोनों लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. भाजपा नेता नदीम उल हसन का आरोप है चेयरमैन का चुनाव नजदीक है वह इस बार चुनाव लड़ेंगे उनकी छवि धूमिल करने के लिए चेयरमैन पति इफ्तिखार ने एडिट फोटो सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें-ऑपरेशन पाताल के तहत टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, अवैध शस्त्र भी बरामद

नदीम की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं सहित कई अन्य धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है. विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान कर रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि विवेचना की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. उधर चेयरमैन पति इफ्तिखार अहमद ने बताया कि फोटो एडिट है या असली है यह तो जांच मे पता चल जायेगा. मैने यह फोटो वायरल नहीं किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा के भाजपा नेता नदीम उल हसन की दो लड़कियों के साथ एडिट फोटो चेयरमैन शाहीनजहां गुड्डी के पति इफ्तिखार अहमद ने पिछले दिनों वायरल कर दी. यही फोटो सपा से चेयरमैन का चुनाव लड़े अलीम फौजी के भाई तस्लीम अहमद ने अपने स्टेटस पर लगा लिए.

फोटो वायरल होते ही भाजपा नेता नदीम उल हसन(BJP leader Nadeem ul Hasan) के पास पहुंच गये. वायरल एडिट फोटो देखकर नदीम के होश उड़ गये. नदीम ने आरोप लगाया कि उन्होंने 6 मई को धौंराटांडा अड्डे पर इफ्तिखार अहमद व तस्लीम से शिकायत की. शिकायत पर दोनों लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. भाजपा नेता नदीम उल हसन का आरोप है चेयरमैन का चुनाव नजदीक है वह इस बार चुनाव लड़ेंगे उनकी छवि धूमिल करने के लिए चेयरमैन पति इफ्तिखार ने एडिट फोटो सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें-ऑपरेशन पाताल के तहत टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, अवैध शस्त्र भी बरामद

नदीम की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं सहित कई अन्य धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है. विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान कर रहे हैं. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि विवेचना की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. उधर चेयरमैन पति इफ्तिखार अहमद ने बताया कि फोटो एडिट है या असली है यह तो जांच मे पता चल जायेगा. मैने यह फोटो वायरल नहीं किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.