ETV Bharat / city

18 बीघा जमीन हड़पने के लिए भाई को जेल में भेजनी की साजिश रची, पुलिस की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार - up news in hindi

बरेली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो प्रॉपर्टी के लिए अपने भाई को जेल भेजना चाहता था. इसके लिए उसने एक खौफनाक साजिश रची, लेकिन बरेली पुलिस की टीम ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:59 PM IST

बरेली: अपने सगे भाई को जेल भिजवाने की साजिश रचना एक शख्स और उसके भांजे को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया. इस शख्स ने अपने बड़े भाई को जेल भिजवाने के लिए उसकी इनोवा कार के बोनट पर 10 अवैध तमंचे रखवाए थे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहले बड़े भाई सोनू शर्मा को हिरासत में लिया, लेकिन जब जांच की गयी तो असलियत कुछ और थी.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान


बरेली के भमोरा थाने की पुलिस को 10 अक्टूबर को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैमुआ गांव का रहने वाला सोनू शर्मा अवैध तमंचों की तस्करी करता है और इस वक्त उसकी इनोवा कार में अवैध तमंचे भारी मात्रा में रखे हुए हैं. इसके बाद भमोरा थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनू शर्मा के घर पर छापा मारा तो घर के बाहर खड़ी इनोवा कार के बोनट पर बोरे में 10 अवैध तमंचे बरामद हुए. पुलिस ने गाड़ी मालिक सोनू शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ की. सोनू शर्मा ने खुद को निर्दोष बताया और इस प्रकरण को नियोजित साजिश करार दिया.

बरेली पुलिस ने बरामद किए कट्टे
बरेली पुलिस ने बरामद किए कट्टे

पुलिस ने सोनू शर्मा से पूछताछ की तो पता लगा कि उसका छोटे भाई मोहनलाल शर्मा से जमीनी विवाद चल रहा है. जब भमोरा थाने की पुलिस ने छोटे भाई मोहन लाल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस साजिश का पर्दाफाश हो गया. मोहन लाल ने बताया कि वो बड़े भाई को जमीनी विवाद के कारण जेल भिजवाना चाहता था. इसके लिए उसने अपने भांजे ललित कुमार शर्मा के साथ मिलकर भाई सोनू शर्मा को जेल भिजवाने की साजिश रची.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान

इसके लिए उसने घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर वो बोरा रख दिया, जिसमें 10 अवैध तमंचे थे और पुलिस को एक मुखबिर के जरिए सूचना भी दी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दो महीने पहले मोहन लाल शर्मा खुद गायब हो गया था और उसकी पत्नी ने उसके बड़े भाई सोनू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. वो मामला भी जांच में झूठा निकला था और वो खुद ही वापस लौट आया था. मोहन लाल शर्मा ने 4 महीने पहले ये साजिश रची थी और 17 हजार रुपये में 10 अवैध तमंचे खरीदे थे और 10 अक्टूबर को उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को उनके पास से 12 अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- आज CM योगी निभाएंगे दंडाधिकारी की भूमिका, विजयादशमी जुलूस से पहले गोरखनाथ मंदिर में की श्रीनाथजी की पूजा



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सोनू शर्मा और किराना व्यापारी मोहन लाल शर्मा के बीच 18 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और छोटा भाई पूरी जमीन हड़पना चाहता था और इसीलिए उसने पूरी नाटक रचा लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उसकी कहानी की पोल खुल गयी और सच सामने आ गया. पुलिस ने मोहनलाल को उसके भांजे ललित कुमार शर्मा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

बरेली: अपने सगे भाई को जेल भिजवाने की साजिश रचना एक शख्स और उसके भांजे को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया. इस शख्स ने अपने बड़े भाई को जेल भिजवाने के लिए उसकी इनोवा कार के बोनट पर 10 अवैध तमंचे रखवाए थे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहले बड़े भाई सोनू शर्मा को हिरासत में लिया, लेकिन जब जांच की गयी तो असलियत कुछ और थी.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान


बरेली के भमोरा थाने की पुलिस को 10 अक्टूबर को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैमुआ गांव का रहने वाला सोनू शर्मा अवैध तमंचों की तस्करी करता है और इस वक्त उसकी इनोवा कार में अवैध तमंचे भारी मात्रा में रखे हुए हैं. इसके बाद भमोरा थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनू शर्मा के घर पर छापा मारा तो घर के बाहर खड़ी इनोवा कार के बोनट पर बोरे में 10 अवैध तमंचे बरामद हुए. पुलिस ने गाड़ी मालिक सोनू शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ की. सोनू शर्मा ने खुद को निर्दोष बताया और इस प्रकरण को नियोजित साजिश करार दिया.

बरेली पुलिस ने बरामद किए कट्टे
बरेली पुलिस ने बरामद किए कट्टे

पुलिस ने सोनू शर्मा से पूछताछ की तो पता लगा कि उसका छोटे भाई मोहनलाल शर्मा से जमीनी विवाद चल रहा है. जब भमोरा थाने की पुलिस ने छोटे भाई मोहन लाल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस साजिश का पर्दाफाश हो गया. मोहन लाल ने बताया कि वो बड़े भाई को जमीनी विवाद के कारण जेल भिजवाना चाहता था. इसके लिए उसने अपने भांजे ललित कुमार शर्मा के साथ मिलकर भाई सोनू शर्मा को जेल भिजवाने की साजिश रची.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान

इसके लिए उसने घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर वो बोरा रख दिया, जिसमें 10 अवैध तमंचे थे और पुलिस को एक मुखबिर के जरिए सूचना भी दी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दो महीने पहले मोहन लाल शर्मा खुद गायब हो गया था और उसकी पत्नी ने उसके बड़े भाई सोनू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. वो मामला भी जांच में झूठा निकला था और वो खुद ही वापस लौट आया था. मोहन लाल शर्मा ने 4 महीने पहले ये साजिश रची थी और 17 हजार रुपये में 10 अवैध तमंचे खरीदे थे और 10 अक्टूबर को उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को उनके पास से 12 अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- आज CM योगी निभाएंगे दंडाधिकारी की भूमिका, विजयादशमी जुलूस से पहले गोरखनाथ मंदिर में की श्रीनाथजी की पूजा



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सोनू शर्मा और किराना व्यापारी मोहन लाल शर्मा के बीच 18 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और छोटा भाई पूरी जमीन हड़पना चाहता था और इसीलिए उसने पूरी नाटक रचा लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उसकी कहानी की पोल खुल गयी और सच सामने आ गया. पुलिस ने मोहनलाल को उसके भांजे ललित कुमार शर्मा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.