ETV Bharat / city

प्रयागराज में संगम स्नान करते समय तीन छात्र गंगा में डूबे - Sangam bath in prayagraj

प्रयागराज में संगम स्नान करने गए चार छात्रों मे से तीन छात्र गंगा में डूब गए. तीसरे दिन भी तीनों छात्रों का कोई पता नहीं चल सका है, जबकि सर्च अभियान जारी है.

गंगा में डूबे तीन छात्र
गंगा में डूबे तीन छात्र
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:59 PM IST

प्रयागराज: संगम नहाने गए चार दोस्तों में से तीन डूब गए. गंगा में डूबे तीन किशोरों के साथ मौजूद रहे चौथे साथी ने देर रात संगम चौकी पर हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन, नदी में लापता हुए युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह से भी पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों की टीम गंगा में लापता युवकों को तलाश रही है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है.

जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी छात्र.
प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाले चार छात्र मंगलवार की रात में गंगा नहाने के लिए संगम पहुंचे थे. एक ही लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले अमन, हनी, प्रणव और मनीष गंगा नहाने के लिए रात नौ बजे के बाद संगम तट पर पहुंच गए. बारहवीं पास कर चुके अमन और हनी के साथ ही दसवीं पास प्रणव गंगा में स्नान करने के लिए नदी के अंदर गए. जबकि उनका चौथा साथी मनीष नदी किनारे घाट पर बैठकर उनका इंतजार करने लगा. मनीष ने बताया कि उसकी बारहवीं की परीक्षा मंगलवार को ही समाप्त हुई थी और वो शाम को लॉज से नहाने के बाद निकला था. जिस वजह से वो पानी के अंदर नहाने के लिए नहीं गया.

मनीष ने आगे बताया कि उसके तीनों दोस्त एक घण्टे से ज्यादा समय तक पानी में नहाते रहे. इस दौरान वो उनको घाट से ही देख भी रहा था. लेकिन, अचानक तीनों आंखों से ओझल हो गए. इसके बाद वो भी पानी के अंदर गया और तीनों को आवाज लगाने के साथ ही उनको तलाशा. लेकिन उसके तीनों दोस्त नदी में ही लापता हो गए. इसके बाद उसने अपने लॉज और लापता दोस्तों के घरवालों को इसकी सूचना दी. साथ ही देर रात संगम चौकी पर पहुंचकर पुलिस वालों को घटना की जानकारी दी.

लापता हुए तीनों छात्रों का घंटो की तलाशी के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है. जबकि जल पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम के गोताखोर भी पहुंचे और लापता युवकों को नदी में तलाशते रहे. लेकिन, कई घंटे की छानबीन के बाद भी तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, घटना के बाद से लापता छात्रों के माता-पिता और परिवार वालों का बुरा हाल है. समय बीतने के साथ ही लापता छात्रों के जिंदा होने की उम्मीदें भी कम होती जा रही हैं.

वैसे संगम पर इस वक्त नदी में पानी का जलस्तर काफी कम है. संगम किनारे स्नान करने वाले लोगों की कमर तक पानी नहीं मिल पाता है. इस वजह से ये कयास लगाया जा रहा है कि रात के समय नहाते वक्त तीनों छात्र ज्यादा गहरे पानी मे जाने के चक्कर में ज्यादा आगे तक गए होंगे. जिस जगह पर गंगा और यमुना का जल मिलता है. वहां आगे जाने पर पानी गहरा होता है. उसी धारा में आगे की तरफ बढ़ने के बाद तीनों युवक गहराई में पहुंचे होंगे और नदी की धारा में समा गए होंगे.
यह भी पढ़ें-गंगा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

वहीं, घाट पर मौजूद लापता बच्चों के रिश्तेदार इस बात की भी संभावना जता रहे हैं कि कहीं तीनों ने मिलकर कोई शरारत तो नहीं की. उनका अनुमान है कि तीनों मनीष को चकमा देकर कहीं और चले गए हों और कुछ समय बाद वापस लौट आएं. इस तरह की शंका रिश्तेदार इस लिए जता रहे है क्योंकि मनीष ने किसी को डूबते हुए नहीं देखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: संगम नहाने गए चार दोस्तों में से तीन डूब गए. गंगा में डूबे तीन किशोरों के साथ मौजूद रहे चौथे साथी ने देर रात संगम चौकी पर हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन, नदी में लापता हुए युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह से भी पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों की टीम गंगा में लापता युवकों को तलाश रही है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है.

जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी छात्र.
प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाले चार छात्र मंगलवार की रात में गंगा नहाने के लिए संगम पहुंचे थे. एक ही लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले अमन, हनी, प्रणव और मनीष गंगा नहाने के लिए रात नौ बजे के बाद संगम तट पर पहुंच गए. बारहवीं पास कर चुके अमन और हनी के साथ ही दसवीं पास प्रणव गंगा में स्नान करने के लिए नदी के अंदर गए. जबकि उनका चौथा साथी मनीष नदी किनारे घाट पर बैठकर उनका इंतजार करने लगा. मनीष ने बताया कि उसकी बारहवीं की परीक्षा मंगलवार को ही समाप्त हुई थी और वो शाम को लॉज से नहाने के बाद निकला था. जिस वजह से वो पानी के अंदर नहाने के लिए नहीं गया.

मनीष ने आगे बताया कि उसके तीनों दोस्त एक घण्टे से ज्यादा समय तक पानी में नहाते रहे. इस दौरान वो उनको घाट से ही देख भी रहा था. लेकिन, अचानक तीनों आंखों से ओझल हो गए. इसके बाद वो भी पानी के अंदर गया और तीनों को आवाज लगाने के साथ ही उनको तलाशा. लेकिन उसके तीनों दोस्त नदी में ही लापता हो गए. इसके बाद उसने अपने लॉज और लापता दोस्तों के घरवालों को इसकी सूचना दी. साथ ही देर रात संगम चौकी पर पहुंचकर पुलिस वालों को घटना की जानकारी दी.

लापता हुए तीनों छात्रों का घंटो की तलाशी के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है. जबकि जल पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम के गोताखोर भी पहुंचे और लापता युवकों को नदी में तलाशते रहे. लेकिन, कई घंटे की छानबीन के बाद भी तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, घटना के बाद से लापता छात्रों के माता-पिता और परिवार वालों का बुरा हाल है. समय बीतने के साथ ही लापता छात्रों के जिंदा होने की उम्मीदें भी कम होती जा रही हैं.

वैसे संगम पर इस वक्त नदी में पानी का जलस्तर काफी कम है. संगम किनारे स्नान करने वाले लोगों की कमर तक पानी नहीं मिल पाता है. इस वजह से ये कयास लगाया जा रहा है कि रात के समय नहाते वक्त तीनों छात्र ज्यादा गहरे पानी मे जाने के चक्कर में ज्यादा आगे तक गए होंगे. जिस जगह पर गंगा और यमुना का जल मिलता है. वहां आगे जाने पर पानी गहरा होता है. उसी धारा में आगे की तरफ बढ़ने के बाद तीनों युवक गहराई में पहुंचे होंगे और नदी की धारा में समा गए होंगे.
यह भी पढ़ें-गंगा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

वहीं, घाट पर मौजूद लापता बच्चों के रिश्तेदार इस बात की भी संभावना जता रहे हैं कि कहीं तीनों ने मिलकर कोई शरारत तो नहीं की. उनका अनुमान है कि तीनों मनीष को चकमा देकर कहीं और चले गए हों और कुछ समय बाद वापस लौट आएं. इस तरह की शंका रिश्तेदार इस लिए जता रहे है क्योंकि मनीष ने किसी को डूबते हुए नहीं देखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.