ETV Bharat / city

बेतरतीब पार्किंग के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस, महाधिवक्ता ऑफिस के कर्मचारी की मौत - prayagraj news in hindi

प्रयागराज में महाधिवक्ता ऑफिस तक एंबुलेंस बेतरतीब पार्किंग के कारण नहीं पहुंची पायी. इसकी वजह से एक कर्मचारी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी. इसके अलावा इस बिल्डिंग में आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकी.

etv bharat
solicitor general office employee died in prayagraj
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 6:46 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास महाधिवक्ता कार्यालय तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पायी. इस वजह से शुक्रवार को महाधिवक्ता कार्यालय के एक कर्मचारी की मौत हो गई. इसका कारण सड़कों पर वाहनों के बेतरतीब पार्किंग बतायी जा रही है. कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह चारपाई ली और बीमार कर्मचारी पंकज श्रीवास्तव को लेकर प्राइवेट नर्सिग होम पहुंचे. तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया.

दोपहर में महाधिवक्ता कार्यालय की नौ मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. वहां मौजूद वकीलों और शासकीय कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. गाड़ियों की सड़क पर बेतरतीब पार्किंग के चलते दमकल वाहन भी ऑफिस नहीं पहुंच पाया था. अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो काफी नुकसान हो सकता था और सरकारी रिकॉर्ड जलने की संभावना थी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

यूपी का महाधिवक्ता कार्यालय इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास है. इस नौ मंजिला इमारत में महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ताओं के अलावा सैकड़ों सरकारी वकीलों और कर्मचारियों के चैंबर हैं. सरकारी फाइलों के रिकॉर्ड भी इसी बिल्डिंग में रखे जाते हैं. शुक्रवार को एंबुलेंस न पहुंचने पर कर्मचारी की मौत और आग लगने पर दमकल की गाड़ी का न पहुंचने के कारण किसी अनहोनी की आशंका से इनकार करना मुश्किल है. अब देखना है कि प्रशासन इन दोनों वाकयों से क्या सबक लेता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास महाधिवक्ता कार्यालय तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पायी. इस वजह से शुक्रवार को महाधिवक्ता कार्यालय के एक कर्मचारी की मौत हो गई. इसका कारण सड़कों पर वाहनों के बेतरतीब पार्किंग बतायी जा रही है. कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह चारपाई ली और बीमार कर्मचारी पंकज श्रीवास्तव को लेकर प्राइवेट नर्सिग होम पहुंचे. तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया.

दोपहर में महाधिवक्ता कार्यालय की नौ मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई. वहां मौजूद वकीलों और शासकीय कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. गाड़ियों की सड़क पर बेतरतीब पार्किंग के चलते दमकल वाहन भी ऑफिस नहीं पहुंच पाया था. अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो काफी नुकसान हो सकता था और सरकारी रिकॉर्ड जलने की संभावना थी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

यूपी का महाधिवक्ता कार्यालय इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास है. इस नौ मंजिला इमारत में महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ताओं के अलावा सैकड़ों सरकारी वकीलों और कर्मचारियों के चैंबर हैं. सरकारी फाइलों के रिकॉर्ड भी इसी बिल्डिंग में रखे जाते हैं. शुक्रवार को एंबुलेंस न पहुंचने पर कर्मचारी की मौत और आग लगने पर दमकल की गाड़ी का न पहुंचने के कारण किसी अनहोनी की आशंका से इनकार करना मुश्किल है. अब देखना है कि प्रशासन इन दोनों वाकयों से क्या सबक लेता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.