प्रयागराज. घर से करेंसी छापकर चलाने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से पुलिस को 16 हजार एक सौ रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस पता लगा रही है कि इस धंधे में और कौन लोग शामिल हैं.
जनपद के सिविल लाइंस पुलिस को एक यात्री ने ऑटो चालक द्वारा नकली नोट देने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली. पुलिस को चालक के पास से 16 हजार एक सौ के नकली नोट मिले. पुलिस पूछताछ में आरोपी शिव बहादुर ने नकली नोट छापने और बजार में चलाने की पूरी कहानी बताई.
घर में प्रिंटर से छापता था नकली नोट
शिव बहादुर ने पुलिस को बताया कि वो पहले साइबर कैफे चलाता था. हालांकि नुकसान होने से उसे बंद कर दिया. इसके बाद वह झूंसी इलाके में एक किराए का कमरा लेकर रहने लगा. वहां, प्रिंटर की मदद से नकली करेंसी छापने का काम शुरू कर दिया. नकली नोटों में सौ, दो सौ और पांच सौ के नकली नोट शामिल हैं.
शिव बहादुर किराए का ऑटो चलाता है. इसी दौरान बस अड्डे और रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली सवारियों को नकली नोट देकर चलाता था. सिविल लाइंस बस अड्डे के बाहर एक सवारी को भी सौ का नकली नोट दिया. यात्री ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को पकड़ लिया. आरोपी के कमरे से तलाशी में कंप्यूटर, प्रिंटर और दस्तावेज मिले है.
यह भी पढ़ें:70 लाख की थाई मांगुर बरामद, कोलकाता से अंबाला जा रही खेप कराई गई नष्ट
अन्य बिंदुओं से भी जांच में जुटी पुलिस
पुलिस शिव बहादुर के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पुलिस पता लगा रही है कि पकड़ा गया आरोपी अकेले ही नकली नोट का कारोबार करता है या उसके साथ और लोग भी शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप