ETV Bharat / city

जेसीबी से अपने घर का रैंप तुड़वाने पर महापौर ने क्यों दी सफाई - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जेसीबी से अपने घर का रैंप तुड़ते हुए सफाई दीं. उन्होंने कहा,कि सीढ़ियां बहुत ऊंची थीं. गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी न हो, इसलिए रैप को तोड़ा गया है.

etv bharat
रैंप तुड़ते हुए
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:41 PM IST

प्रयागराज: महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के घर के बाहर गुरुवार को जेसीबी से नाली के ऊपर बना रैंप तोड़ा गया. अभिलाषा गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं. गुरुवार की दोपहर महापौर घर के बाहर नाली के ऊपर बने पक्के रैंप को तोड़ा गया. जब कैबिनेट मंत्री नंदी के घर के बाहर बना रैंप तोड़ा जा रहा था. तो उसकी तस्वीर क्लिक करके लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दी.

जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए
जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए

एक तरफ से जहां सोशल मीडिया में यह कहा जा रहा है कि मंत्री और महापौर ने अपने घर के बाहर बने रैंप को खुद से तुड़वाकर एक मिसाल पेश की है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया में एक तबका यह भी प्रचारित कर रहा है कि योगी सरकार का बुलडोजर अपने मंत्री के घर के बाहर भी गरजा. सरकारी बुलडोजर ने मंत्री और महापौर के द्वारा किए गए अतिक्रमण को गिराया है.

प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने दी सफाई

यह भी पढ़ें-ड्रोन का प्रयोग कर जूनियर इंजीनियर ने पकड़ी थी बिजली चोरी, प्रमुख सचिव ने थपथपाई पीठ

महापौर ने दी सफाई: सोशल मीडिया में रैंप तोड़े जाने को लेकर हो रहे प्रचार को लेकर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया की किसी ने जानबूझकर दुष्प्रचार किया है. उनका कहना है कि बहादुरगंज स्थित उनके घर में गाड़ियों को चढ़ाने के लिए जो रैंप बनाया गया था वो ज्यादा ऊंचा था. जिसे हटवाकर एक बराबर की लोहे की फोल्डिंग वाली जाली लगाई जाएगी. जिससे उनकी गाड़ियों को गैराज में आने जाने में दिक्कत न हो. इस कारण उन्होंने अपने से रैंप को तुड़वाया है.

जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए
जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए

वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि इस इलाके में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण चलाया जा सकता है. उस संभावित अभियान को देखते हुए एहतियात के तौर पर महापौर ने अपने घर के बाहर बने रैंप को तुड़वा कर लोहे की जाली लगवाने का फैसला कर लिया. जिससे कि कोई दूसरा उन पर सवाल न खड़ा कर सके

जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए
जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के घर के बाहर गुरुवार को जेसीबी से नाली के ऊपर बना रैंप तोड़ा गया. अभिलाषा गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं. गुरुवार की दोपहर महापौर घर के बाहर नाली के ऊपर बने पक्के रैंप को तोड़ा गया. जब कैबिनेट मंत्री नंदी के घर के बाहर बना रैंप तोड़ा जा रहा था. तो उसकी तस्वीर क्लिक करके लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दी.

जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए
जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए

एक तरफ से जहां सोशल मीडिया में यह कहा जा रहा है कि मंत्री और महापौर ने अपने घर के बाहर बने रैंप को खुद से तुड़वाकर एक मिसाल पेश की है. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया में एक तबका यह भी प्रचारित कर रहा है कि योगी सरकार का बुलडोजर अपने मंत्री के घर के बाहर भी गरजा. सरकारी बुलडोजर ने मंत्री और महापौर के द्वारा किए गए अतिक्रमण को गिराया है.

प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने दी सफाई

यह भी पढ़ें-ड्रोन का प्रयोग कर जूनियर इंजीनियर ने पकड़ी थी बिजली चोरी, प्रमुख सचिव ने थपथपाई पीठ

महापौर ने दी सफाई: सोशल मीडिया में रैंप तोड़े जाने को लेकर हो रहे प्रचार को लेकर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया की किसी ने जानबूझकर दुष्प्रचार किया है. उनका कहना है कि बहादुरगंज स्थित उनके घर में गाड़ियों को चढ़ाने के लिए जो रैंप बनाया गया था वो ज्यादा ऊंचा था. जिसे हटवाकर एक बराबर की लोहे की फोल्डिंग वाली जाली लगाई जाएगी. जिससे उनकी गाड़ियों को गैराज में आने जाने में दिक्कत न हो. इस कारण उन्होंने अपने से रैंप को तुड़वाया है.

जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए
जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए

वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि इस इलाके में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण चलाया जा सकता है. उस संभावित अभियान को देखते हुए एहतियात के तौर पर महापौर ने अपने घर के बाहर बने रैंप को तुड़वा कर लोहे की जाली लगवाने का फैसला कर लिया. जिससे कि कोई दूसरा उन पर सवाल न खड़ा कर सके

जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए
जेसीबी घर का रैंप तुड़ते हुए

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.