प्रयागराज: काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर-मस्जिद विवाद की सुनवाई शुक्रवार नहीं हो सकी. विपक्षी अधिवक्ता अजय सिंह के अनुरोध पर सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल तय की गई है.
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद वाराणसी की तरफ से वाराणसी की अधीनस्थ अदालत के मंदिर का सर्वे कराने के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका सहित अन्य याचिकाओं की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लड़कियों को ड्रग्स देकर मसाज पार्लर में चला रहा था सेक्स रैकेट, आरोपी गिरफ्तार
याचिका में 1991 के कानून के तहत सिविल वाद की पोषणीयता पर भी सुनवाई की जा रही है. आस्था सहित मंदिर के एक हिस्से को तोड़कर मस्जिद बनाने और दो विपरीत धर्म समुदाय के बीच विवाद में वक्फ बोर्ड की अधिकारिता पर भी सवाल उठाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप