प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज की सड़कों पर गैस सिलिंडर के मंहगे दामों को लेकर विवादित होर्डिंग सड़कों पर लगाए गए. इस होर्डिंग में सिलेंडर लिए हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. होर्डिंग में बड़े बड़े अक्षरों में बाय बाय मोदी लिखा हुआ है. सिविल लाइंस और आसपास के इलाके में सड़कों पर ये होर्डिंग लगाई गई है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने इस विवादित होर्डिंग को तत्काल हटवा दिया है. जबकि दूसरी तरफ आप कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए सिलिंडर के दाम के विरोध में प्रदर्शन किया.
पीएम के विरोध में लगाई गई होर्डिंग्स: प्रयागराज में रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को लेकर एक विवादित होर्डिंग सड़कों पर लगवा दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सिलिंडर लिए हुए और बाय बाय मोदी लिखी हुई ये तस्वीर किसने और क्यों लगवाई है. यह पता नहीं चल सका है. पुलिस ने होर्डिंग को हटवाने के साथ ही लगवाने वाले की तलाश कर रही है. इस होर्डिंग में एक तरफ जहां बाय बाय मोदी लिखा हुआ है वहीं, दूसरी तरफ किसानों और बेरोजगारों की तस्वीर लगी हुई है और पीएम के द्वारा कुछ न करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन, महिला कार्यकर्ता हिरासत में
आम आदमी पार्टी ने सिलिंडर लेकर किया प्रदर्शन: एक तरफ जहां शहर के चौराहों पर पीएम के विरोध में होर्डिंग्स लगाई गई थी. वहीं, दूसरी तरफ से आम आदमी पार्टी की तरफ से सिलिंडर के बढ़े हुए दामों के विरोध में प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने सिलिंडर बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा आप की महिला कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस के सुभाष चौक पर चूल्हे में खाना बनाकर विरोध जताया.