ETV Bharat / city

अलीगढ़: कुलपति को काला झंडा दिखाने वाले छात्र को मिली जमानत - student showed black flag to vice chancellor

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गणतंत्र के अवसर पर कुलपति को काला झंडा दिखाने के आरोप में छात्र अहमद मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सोमवार को दो टीचरों द्वारा जमानत लेने पर एएमयू छात्र अहमद मुस्तफा जेल से रिहा कर दिया गया है.

etv bharat
लाल घेरे में छात्र अहमद मुस्तफा.
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:32 PM IST

अलीगढ़ : दो टीचरों की जमानत लेने पर एएमयू छात्र अहमद मुस्तफा को जेल से रिहाई मिल गई है. जेल से छूट कर अहमद मुस्तफा ने सीधे एएमयू के डक पॉइंट पर पहुंचकर छात्र साथियों का शुक्रिया कहा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएस साउथ हाल में कुलपति को काला झंडा दिखाने के मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: फर्जी कृषि अधिकारी बनकर करता था अवैध वसूली, हुई निलंबन की कार्रवाई

रविवार शाम को गिरफ्तार छात्रों में से तीन छात्रों को छोड़ दिया गया था, लेकिन अहमद मुस्तफा को जेल भेज दिया गया था. जिसको लेकर छात्रों ने रात में अनूप शहर रोड पर जाम लगा दिया था. आज दोपहर बाद छात्र अहमद मुस्तफा को जमानत पर रिहा कर दिया गया. छात्र बाबे सैय्यद गेट पर अभी भी CAA ‌और NRC के खिलाफ 43 वें दिन धरना दे रहे हैं.

अलीगढ़ : दो टीचरों की जमानत लेने पर एएमयू छात्र अहमद मुस्तफा को जेल से रिहाई मिल गई है. जेल से छूट कर अहमद मुस्तफा ने सीधे एएमयू के डक पॉइंट पर पहुंचकर छात्र साथियों का शुक्रिया कहा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएस साउथ हाल में कुलपति को काला झंडा दिखाने के मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: फर्जी कृषि अधिकारी बनकर करता था अवैध वसूली, हुई निलंबन की कार्रवाई

रविवार शाम को गिरफ्तार छात्रों में से तीन छात्रों को छोड़ दिया गया था, लेकिन अहमद मुस्तफा को जेल भेज दिया गया था. जिसको लेकर छात्रों ने रात में अनूप शहर रोड पर जाम लगा दिया था. आज दोपहर बाद छात्र अहमद मुस्तफा को जमानत पर रिहा कर दिया गया. छात्र बाबे सैय्यद गेट पर अभी भी CAA ‌और NRC के खिलाफ 43 वें दिन धरना दे रहे हैं.

Intro:अलीगढ़ : दो टीचरों की जमानत लेने पर एएमयू छात्र अहमद मुस्तफा जेल से छूटा गया है, रिहाई को लेकर एएमयू छात्रों ने अनूपशहर रोड पर देर रात तक जाम लगाया था. जेल से छूट कर अहमद मुस्तफा सीधे एएमयू के डक पॉइंट पर पहुंचे, जहां अहमद मुस्तफा ने छात्र साथियों का शुक्रिया कहा.


Body:गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएस साउथ हाल में कुलपति को काला झंडा दिखाने के मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें रविवार शाम को तीन छात्र छोड़ दिये गये थे. लेकिन अहमद मुस्तफा को जेल भेज दिया गया था. जिस पर रात भर छात्रों ने अनूप शहर रोड पर जाम लगा दिया था. वहीं आज दोपहर बाद छात्र अहमद मुस्तफा को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
Conclusion:वहीं छात्र बाबे सैय्यद गेट पर अभी भी CAA ‌व NRC के खिलाफ 43 वे दिन धरना दे रहें हैं.

(नोट : फोटो में अहमद मुस्तफा दाढ़ी के साथ पिंक शर्ट में हैं)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.