अलीगढ़ : दो टीचरों की जमानत लेने पर एएमयू छात्र अहमद मुस्तफा को जेल से रिहाई मिल गई है. जेल से छूट कर अहमद मुस्तफा ने सीधे एएमयू के डक पॉइंट पर पहुंचकर छात्र साथियों का शुक्रिया कहा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएस साउथ हाल में कुलपति को काला झंडा दिखाने के मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर: फर्जी कृषि अधिकारी बनकर करता था अवैध वसूली, हुई निलंबन की कार्रवाई
रविवार शाम को गिरफ्तार छात्रों में से तीन छात्रों को छोड़ दिया गया था, लेकिन अहमद मुस्तफा को जेल भेज दिया गया था. जिसको लेकर छात्रों ने रात में अनूप शहर रोड पर जाम लगा दिया था. आज दोपहर बाद छात्र अहमद मुस्तफा को जमानत पर रिहा कर दिया गया. छात्र बाबे सैय्यद गेट पर अभी भी CAA और NRC के खिलाफ 43 वें दिन धरना दे रहे हैं.