अलीगढ़: राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) चुनावी प्रचार के लिए सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे. जयंत चौधरी ने टप्पल में कहा कि रालोद को टप्पल के किसानों ने बहुत प्यार और भरोसा दिया है. वो खैर विधान सभा के मालव, वुजाना, ऐदलपुर गांव गये. वहीं उन्होंने इग्लास विधान सभा के गोरई गांव और बरौली विधान सभा के वरका गांव में भी लोगों को संबोधित किया.
यहां जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इलाके में सीएम योगी ने यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर 110 करोड़ लागत का पुल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पुल नहीं बना. हरियाणा और यूपी की सीमा को लेकर किसानों में अक्सर विवाद होता है. लखनऊ में बैठे लोगों को ठोकर मार दो, तो सब काम हो जायेगा.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल...पढ़िए पूरी खबर
आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. टप्पल के किसानों ने चौधरी चरण सिंह को ताकत दी थी. देश भर के किसान आंदोलनों में यहां के किसानों ने बढ-चढ़ कर योगदान दिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के मौके पर किसान अपनी हिम्मत और साहस का परिचय दें. 13 महीने किसानों ने संघर्ष किया और अब एक-एक वोट देकर आने वाली 10 तारीख को राष्ट्रीय लोक दल को ताकत दें, ताकि किसानों के साथ न्याय हो सकें. जयंत खैर विधान सभा के मालव गांव में भी किसानों से मिले.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप