ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान अलीगढ़ के किसानों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

author img

By

Published : May 16, 2020, 11:02 PM IST

Updated : May 16, 2020, 11:12 PM IST

अलीगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं. अब फोन पर संबंधित अधिकारी समस्या का तुरंत समाधान करेंगे.

aligarh news
कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी

अलीगढ़: जिले में किसानों की शिकायतों के निस्तारण के लिए कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी के निर्देश पर खाद्य नियंत्रक ने मण्डल व जनपद स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किए हैं, जिनके हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. गेहूं खरीद से संबंधित शिकायत होने पर किसान कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

इन नंबरों पर करें संपर्क

  • मंडलीय कंट्रोल रूम व खाद्य नियंत्रक अलीगढ़- 0571-2510480
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी अलीगढ़- 0571-2512824
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी एटा- 9557643628, 05742-238735
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी हाथरस- 8868808133, 9870674194
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी कासगंज- 9627735799, 05744-247007

अलीगढ़: जिले में किसानों की शिकायतों के निस्तारण के लिए कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी के निर्देश पर खाद्य नियंत्रक ने मण्डल व जनपद स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किए हैं, जिनके हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. गेहूं खरीद से संबंधित शिकायत होने पर किसान कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

इन नंबरों पर करें संपर्क

  • मंडलीय कंट्रोल रूम व खाद्य नियंत्रक अलीगढ़- 0571-2510480
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी अलीगढ़- 0571-2512824
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी एटा- 9557643628, 05742-238735
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी हाथरस- 8868808133, 9870674194
  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी कासगंज- 9627735799, 05744-247007
Last Updated : May 16, 2020, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.