अलीगढ़: होली के मौके पर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए प्रशासन सतर्क है. अलीगढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष इंतजाम किए हैं. यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित हलवाईयान मस्जिद को देर रात शामियाने और तिरपाल से ढक दिया गया.
प्रशासन नहीं चाहता कि अलीगढ़ में होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग फेंके. पिछली होली को मस्जिद पर रंग पड़ गया था. इस कारण जमकर बवाल हुआ था. इस बार किसी तरह का हुड़दंग न हो, इसलिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में अब्दुल करीम चौराहे को अति संवेदनशील माना जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग होली खेलने के लिए आते हैं. रंग खेलने के दौरान किसी भी तरह का बवाल न हो, इसलिए पुलिस प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी की हरी झंडी मिलने पर तय होगी यूपी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख
बुधवार देर शाम हलवाईयान मस्जिद को शामियाने और तिरपाल से ढक दिया गया. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में लोकल पुलिस की ड्यूटी लगाई गई और पुलिसकर्मी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं मस्जिद हलवाईयान के इमाम समर आबिद ने कहा कि यहां रंग खेला जाता है, इसलिए मस्जिद को कवर किया गया है ताकि होली खेलने के दौरान मस्जिद में रंग न आए. इस वजह से मुसलमानों को कोई तकलीफ न हो. रंगों से बचाने के लिए मस्जिद को ढका गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप