अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की क्लास के दौरान देवी-देवताओं पर विवादित बयान देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में शुक्रवार को आरोपी प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा.
राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के संगठन मंत्री आचार्य भरत तिवारी ने कहा कि आरोपी प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए. अगर उनके खिलाफ कार्रवाई प्रशासन नहीं करेगा, तो संगठन कार्यकर्ता आमरण अनशन शुरू करेंगे. एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र ने एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के दौरान देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी की थी.
ये भी पढ़ें- गरीब की झोपड़ी और दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी
एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया. असिस्टेंट प्रोफेसर की देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के पूर्व छात्र निशित शर्मा ने तहरीर दी थी. इस पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.
मामले के तूल पकड़ने पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने पूछताछ के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर को थाने बुलाया था और बाद में वापस भेज दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप