अलीगढ़: सैयां भये कोतवाल, तो डर काहे का. कुछ यही हालत उत्तर प्रदेश में कुछ बीजेपी नेताओं की है. अलीगढ़ में एक बीजेपी नेता ने कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ लेने के लिए दो लेखपालों को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा और उनके घरों में जमकर तोड़फोड़ की. इतने से ही उसका मन नहीं भरा तो बीजेपी नेता दोनों लेखपालों को चौराहे पर लेकर गया और अपने समर्थकों के साथ उनको को सरेराह पीटा. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
पीड़ित लेखपालों ने बताया कि उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा की रिपोर्ट सबमिट कर दी थी. इस पर आगे की कार्रवाई जिलाधिकारी की ओर से की जानी है. फंड न होने के कारण नामित व्यक्ति को भुगतान नहीं किया जा सका. भुगतान में देरी से नाराज भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह और उनके समर्थकों पर लेखपालों को पीट दिया. यहां तक की लेखपालों को पुलिस के सामने जान से मारने की भी धमकी भी दी गई. थाना छर्रा इलाके के शिवपुरी में ये मारपीट हुई.
पीड़ित लेखपाल अनिल कुमार ने बताया कि कृषक दुर्घटना की रिपोर्ट पहले ही भेजी जा चुकी है. इसी को लेकर कई बार मोबाइल पर समझाया और कलेक्ट्रेट ऑफिस में जांच करवाने की बात कही थी. वहीं भाजपा समर्थक 20-25 लोग कमरे में घुस आए और रिपोर्ट देने के लिए दबाव बनाने लगे. मना करने पर अनिल और रुपेन्द्र लेखपाल को भाजपाइयों ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित अनिल ने बताया कि पहले तो घर में बंद करके मारा. उसके बाद चौराहे पर ले जाकर मारा था. उन्होंने बीजेपी नेता के खिलाफ छर्रा थाने में तहरीर दी है.
लेखपाल रूपेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा के कुछ लोग दबंगई के बल पर सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते थे. भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ उनसे मारपीट की. पहले कमरे में पीटा है. उसके बाद फिर चौराहे पर पीटा. 20-25 लोगों ने चौराहे पर मारा और गोली मारने की धमकी दी. रूपेंद्र ने बताया कि कृषक बीमा दुर्घटना के तहत पांच लाख रुपये का लाभ लेना चाहते थे. इसकी रिपोर्ट पहले ही कलेक्ट्रेट को भेजी जा चुकी है. इस मामले में थाना छर्रा पुलिस कार्रवाई कर रही है. अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.